पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार, ज्वालापुर: इस्लाम की पाक तालीम और आपसी भाईचारे का संदेश देने के उद्देश्य से ग्राम सराय स्थित मदरसा तनवीर उल कुरआन (बिलाल मस्जिद) में भव्य सालाना जलसे का आयोजन किया गया। इस मौके पर दूर-दूर से आए उलेमाओं ने दीनी तालीम और पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं पर रोशनी डालते हुए समाज को एकता और मोहब्बत का संदेश दिया। जलसे में बड़ी तादाद में अकीदतमंदों की मौजूदगी रही, जिन्होंने दिलचस्पी से उलेमाओं की तकरीरें सुनीं। इस मौके पर दारुल उलूम देवबंद के उस्ताद मौलाना मोहम्मद इरफान, मुफ़्ती उस्मान, मुफ़्ती रियासत अली और कारी मोहम्मद इकराम जैसे नामी उलेमाओं ने शिरकत की। उन्होंने कुरआन और हदीस की रोशनी में बताया कि इस्लाम मोहब्बत, अमन और इंसानियत का मजहब है। जलसे में वक्ताओं ने तालीम, अखलाक और समाज सुधार पर जोर देते हुए कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने हमेशा सचाई, इमानदारी और भाईचारे की सीख दी।सालाना जलसे के संयोजक हाजी कासिम रहे, जिन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा मुकर्रम अंसारी, मुशर्रफ अंसारी, हाजी खलीकुसान समेत अन्य कई गणमान्य लोग जलसे में शरीक हुए और अपनी जिम्मेदारियों को निभाया।जलसे में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की मौजूदगी रही, जिन्होंने पूरे अदब और एहतराम के साथ उलेमाओं की बातें सुनीं। आखिर में मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ के साथ जलसा सम्पन्न हुआ।