अपराधहरिद्वार

गोयल स्वीट के मालिक से रंगदारी मांगने में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार..

रंगदारी मांगने के लिए मजदूर की आइडी पर दिया था सिम..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर के मिठाई कारोबारी गोयल स्वीट के मालिक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने में फरार दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए पुलिस इस मामले का पर्दाफाश कर चुकी है। ज्वालापुर आर्यनगर स्थित गोयल स्वीट हाउस के मालिक प्रणव गोयल के मोबाइल पर मैसेज भेजकर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। रकम न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत को सौंपी गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मोबाइल नंबर की डिटेल निकालते हुए छानबीन की। गोयल स्वीट पर कुछ दिन पहले तक कैशियर का काम करने वाले दीपक निवासी अंबेडकरनगर ज्वालापुर को गिरफ्तार कर सोमवार को इस पूरे मामले का पटाक्षेप कर लिया गया था। दीपक ने पूछताछ में बताया था कि रेस्टोरेंट खोलने पर कर्ज होने के कारण उसने अपने दोस्त मोहित निवासी श्यामपुर कांगड़ी के साथ मिलकर रंगदारी मांगी थी। मोबाइल की दुकान चलाने वाले मोहित ने ही उसे सिम भी दिया था। पता चला था कि मोहित ने एक मजदूर की आईडी पर उसे सिम उपलब्ध कराया था। बदले में उसे रंगदारी का हिस्सा मिलने की बात तय हुई थी। पुलिस मोहित की तलाश में जुटी थी। आखिरकार मंगलवार को मोहित भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने बताया कि फरार आरोपी मोहित को उसकी दुकान मोहित टेलीकॉम श्यामपुर कांगड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने दीपक को सिम देने की बात कुबूल की है। बुधवार की सुबह उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!