उत्तराखंड की “लेडी सिंघम” श्वेता चौबे के खाते में जुड़ी एक और उपलब्धि..
सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: उत्तराखंड की जांबाज दबंग और ईमानदार आईपीएस अधिकारी श्वेता चौबे ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है सुशासन दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें ग्रुप लीडर श्रेणी में पुरस्कृत किया है। यह पुरस्कार पाने वाली वह उत्तराखंड की एकमात्र आईपीएस महिला पुलिस अधिकारी हैं। रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यक्तिगत और सामूहिक शासन में पुरस्कार वितरित किया है चमोली जिले की एसपी रहते समय आईपीएस श्वेता चौबे द्वारा शानदार तरीके से चार धाम यात्रा को संपन्न कराने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर की गई बेहतरीन तैयारियों के चलते उन्हें ग्रुप लीडर के रूप में सम्मानित किया गया है इससे पहले कोरोना संक्रमण काल के दौरान बतौर एसपी सिटी रहते हुए उन्होंने सराहनीय उपलब्धियां हासिल की थी इसी के चलते एक बार फिर उन्हें शासन ने सुशासन दिवस पर पुरस्कृत किया है।
वर्तमान समय में श्रीमती श्वेता चौबे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी जनपद में कार्यरत है यहां पर उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर तमाम प्रयास किए हैं साथ ही पुलिस गांव-गांव में जाकर पाठशाला चला रही है और महिलाओं को सुरक्षा से जुड़े उपायों के बारे में जानकारी दे रही हैं।