अपराधहरिद्वार

“ऑपरेशन कालनेमि” में कलियर पुलिस का एक और वार, तंत्र-मंत्र के नाम पर भ्रम फैला रहे 6 बेहरुपी बाबा गिरफ्तार..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
पिरान कलियर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान के तहत कलियर थाना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। ये सभी बाबा भेष में तंत्र-मंत्र और जादू-टोना दिखाकर लोगों को आकर्षित कर रहे थे, जिससे क्षेत्र में भीड़ एकत्र हो रही थी और तनाव की स्थिति बन रही थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश पर पिरान कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन कालनेमि अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई दरगाह क्षेत्र व आसपास गश्त/चेकिंग के दौरान की गई। पुलिस के अनुसार ये तथाकथित बाबा दरगाह क्षेत्र में टोना-टोटका की गतिविधियों में संलिप्त थे, जिससे जायरिनों और स्थानीय लोगों की भावनाएं आहत हो सकती थीं और कोई अप्रिय घटना घट सकती थी। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने मौके पर मौजूद छह ‘बेहरुपी बाबाओं’ को हिरासत में लिया और थाने लाया गया। सभी को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जाएगा।
—————————————थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि “ऑपरेशन कालनेमि” के अंतर्गत क्षेत्र में ऐसे भ्रामक, आस्था का दुरुपयोग करने वाले तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इससे पूर्व भी कई फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वह ऐसे ढोंगी बाबाओं से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
—————————————गिरफ्तार किए गए फर्जी बाबा…
1:- इरशाद पुत्र बरकतुल्ला, निवासी पाकबड़ा, मुरादाबाद, उम्र 65 वर्ष
2:- आकिल पुत्र मारूत, निवासी मोहल्ला आदगाह, थाना गलशहीद, मुरादाबाद, उम्र 30 वर्ष
3:- मंसूर खान पुत्र भोला खान, निवासी खसिया, जिला कुशीनगर, उम्र 55 वर्ष (वर्तमान में रफाई चौक, पिरान कलियर में)
4:- फैज आलम पुत्र मंसूर आलम, निवासी राजा बाजार, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, उम्र 66 वर्ष (वर्तमान में बहादराबाद क्षेत्र में)
5:- बिजेंद्र सिंह पुत्र जगत सिंह, निवासी मुरादाबाद, उम्र 47 वर्ष
6:- रिजवानूर रहमान पुत्र जियाउल इस्लाम, निवासी राजीव गांधी नगर, मुंबई, महाराष्ट्र
—————————————
पुलिस टीम में शामिल….
1:- रविन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष, पिरान कलियर
2:- बबलू चौहान, एसएसआई
3:- जमशेद अली, हेड कांस्टेबल
4:- जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल
5:- सचिन सिंह, कांस्टेबल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!