पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: धर्म संसद में भड़काऊ भाषण और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुकदमे दर्ज होने के बाद अब यति नरसिंहानंद पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।

दरअसल जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के विरोध में अन्न व जल छोड़ने का दावा कर सत्याग्रह पर बैठे यती नरसिंहानंद का इंटरव्यू लेने के लिए दिल्ली से बीबीसी रिपोर्टर विनीत खरे के नेतृत्व में एक टीम हरिद्वार पहुंची थी। उसी दौरान तीखे सवाल पूछने पर यति नरसिंहानंद बीबीसी टीम पर भड़क गए थे और यति व उनके साथियों ने टीम को पकड़ कर बैठ आते हुए उनके कैमरे आदि उपकरण भी जब्त कर लिए थे। इस मामले में दोनों तरफ से तहरीर दी गई थी। पुलिस ने देर रात बीबीसी रिपोर्टर विनीत खरे की तहरीर पर यति नरसिंहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं, रात में यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी से गुस्साए उनके समर्थकों और भक्तों ने कोतवाली में हंगामा भी किया था। जिस पर पुलिस को लाठियां फटकार कर हंगामा शांत कराना पड़ा। पुलिस यती नरसिंहानंद को जेल भेजने के लिए कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही है।