
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: चर्चित मुस्लिम फंड गोलमाल में जेल में बंद अब्दुल रज्जाक की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं। रज्जाक के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।

दूसरा मुकदमा भी एक पीड़ित खातेदार ने दर्ज कराया है। जिसमें रज्जाक व उसके बेटे को भी नामजद किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ज्वालापुर में बीते जनवरी माह में मुस्लिम फंड संचालक अब्दुल रज्जाक खातेदारों के करोड़ों रुपये लेकर भूमिगत हो गया था। परेशान खातेदारों ने मुस्लिम फंड और ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन करते हुए रज्जाक व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

तभी से तीनों आरोपी जेल में बंद हैं। इस बीच इकरार निवासी ग्राम इक्कड़ खुर्द थाना पथरी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने ज्वालापुर स्थित मुस्लिम फंड यानि कबीर म्युचुअल बेनीफिट निधि लिमिटेड में खाता खुलवाते हुए पांच लाख रुपये जमा किए हुए थे। वह 22 जनवरी को पैसे निकालने पहुंचा तो मुस्लिम फंड का दफ्तर बंद मिला।

जानकारी लेने पर पता चला कि मुस्लिम फंड का संचालक रज्जाक और कैशियर का काम संभालने वाला उसका बेटा अजहर लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुलिस को रज्जाक व उसके बेटे अजहर निवासीगण सराय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में दर्ज मुकदमे की जांच एसआईएस शाखा कर रही है।
—————————————

“चौहानान में दो दिन में दूसरा ड्रामा…..
हरिद्वार: ज्वालापुर के मोहल्ला चौहानान में दो दिन के भीतर दूसरा ड्रामा हुआ है। कार सवार पति-पत्नी से मारपीट करने पर पुलिस ने दो नामजद व कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि नशे में आरोपियों ने महिला से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर महिला के पति व भाई से मारपीट की। सुभाषनगर निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने पति और भाई के साथ कार से मोहल्ला चौहानान से गुजर रही थी।

उसी दौरान शराब के नशे में धुत्त कुछ युवक उनकी कार के आगे आ गए। उन्होंने आगे से हटने को कहा। आरोप है कि नशे में धुत्त आरोपियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए अभद्रता की। विरोध करने पर महिला के पति व भाई के साथ मारपीट की। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी विवेक चौहान और मुकेश चौहान उर्फ बब्बू व कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी को सौंपी गई है। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।