पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पैगंबर साहब की शान में गुस्ताखी करने वाली भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ बीते शुक्रवार को ज्वालापुर में मुस्लिम सेवा संगठन के विरोध प्रदर्शन को लेकर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल, प्रदर्शन की वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिसमें सर कटने जैसी भड़काऊ बातें कही गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बीते शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद देहरादून के मुस्लिम सेवा संगठन की ओर से ज्वालापुर में विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसमें अंजुमन गुलामाने मुस्तफा समिति ने भी अपना समर्थन दिया था। बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में पुलिस पहले ही 25 नामजद सहित कुल 60 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर चुकी है। अब प्रदर्शन की वीडियो एडिट कर वायरल करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया सेल में तैनात सिपाही हर्ष पाल की ओर से ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया कि शुक्रवार को ज्वालापुर में हुए प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो वास्तविक न होकर, किसी अज्ञात ने प्रदर्शन के दौरान बनाये गए वीडियो में ऑडियो मिक्सिंग (एडिटिंग) कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। जो कि सोशल मीडिया प्लेटफर्म्स पर वायरल है। वीडियो से सामाजिक सौहार्द बिगडने एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की सम्भावना है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो किसने बनाई, किसने एडिट की और किस-किसने वायरल की, इन सबके बारे में जानकारी ली जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।