पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: देर रात देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। घटना उस समय हुई जब प्रेमनगर थाना पुलिस वहां पर नियमित चेकिंग कर रही थी। एक बाइक सवार व्यक्ति को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश के पास से 315 बोर का देसी तमंचा बरामद किया।
घायल बदमाश को तुरंत प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस की इस तत्परता से एक बड़ा अपराध होने से पहले ही टल गया। सूचना मिलने के बाद एसएसपी अजय सिंह और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच के साथ-साथ मुठभेड़ की पूरी जानकारी भी ली।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घायल बदमाश को प्राथमिक इलाज के बाद दून अस्पताल रेफर किया गया है। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि घायल बदमाश का नाम अनुभव त्रिपाठी है और वह उत्तर प्रदेश का निवासी है। अनुभव त्रिपाठी एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य है और इससे पहले भी लखनऊ में वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि गिरोह के अन्य सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। बदमाश से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया और जनपद की सीमाओं को सील कर दिया, ताकि अन्य गिरोह के सदस्यों को पकड़ा जा सके। इस मुठभेड़ के बाद प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।