
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार की धार्मिक नगरी कनखल में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ई-रिक्शा चालक ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक दर्दनाक मंजर ने सबको झकझोर कर रख दिया।
घटना कनखल थाना क्षेत्र के वसंतकुंज, जमालपुर कला की है, जहां 30-35 वर्ष का दंपति – ऋषि कुमार और उसकी पत्नी वर्षा – साथ रहते थे।
मंगलवार सुबह पड़ोसी की सूचना पर पुलिस को घटना का पता चला। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के अनुसार, सूचना मिली कि ऋषि कुमार अपने घर में फंदे से लटका हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मकान का मुख्य द्वार अंदर से बंद था। कई बार दस्तक देने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस छत के रास्ते भीतर दाखिल हुई।
ऊपर कमरे में कपड़े सुखाने के लिए लगाए गए एंगल से ऋषि कुमार का शव रस्सी के सहारे लटका मिला। शव को नीचे उतारा गया और जब पुलिस नीचे के कमरे में दाखिल हुई, तो वहां का दृश्य और भी भयावह था
— पत्नी वर्षा का शव खून से लथपथ बेड पर पड़ा हुआ था। उसके सिर पर लोहे की सरिया और डंडे से किए गए गंभीर वार के निशान मिले।
पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, पति ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली। दंपति के बीच संतान न होने को लेकर लंबे समय से विवाद चलता था, जिसे गृह क्लेश का कारण माना जा रहा है।
घटना से एक दिन पहले, वर्षा ने अपनी परिचित महिला को देर रात कॉल कर अपने घर आने की बात कही थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची।
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल है।