अपराधहरिद्वार

शहर में एक और “पिल्ला गैंग” ने उठाया सिर, युवक को सरेआम पीटा, हवाई फायरिंग कर फैलाई सनसनी..

दोनों गुटों में चली आ रही थी रंजिश, कैमरे में कैद हुई वारदात, एसएसपी ने बनवाया था रजिस्टर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शहर में पिल्ला गैंग के नाम से कुख्यात होते जा रहे नए-नए युवाओं के गैंग पुलिस के लिए सिरदर्द बन रहे हैं। पिछले दिनों कनखल के ऐसे ही एक गैंग ने हरकी पैड़ी पर एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर डाली थी।

फाइल फोटो

अब ज्वालापुर क्षेत्र में हू-ब-हू ऐसे ही गैंग ने रंजिश के चलते एक युवक पर हवाई फायरिंग कर सनसनी फैला दी। युवक अपनी बाइक की मरम्मत कराने पहुंचा था। तभी अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर पहुंचे हमलावरों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी।

काल्पनिक फ़ोटो

बीच बचाव में दुकानदार से भी धक्का-मुक्की की। एक हमलावर ने तमंचे से फायर भी किया। जिससे सनसनी फैल गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

फाइल फोटो

सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, ज्वालापुर कोतवाल विजय सिंह, एसएसआई संतोष सेमवाल और रेल चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करने का दावा भी किया जा रहा है।
—————————————-
टिहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर निवासी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर सुनील चौधरी का बेटा हर्ष चौधरी गुरूवार शाम प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक दुकान पर अपनी बाइक ठीक करा रहा था। तभी वीशु चौहान, उधम, मिक्की अपने साथियों के साथ आ धमके, जिन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

काल्पनिक फोटो

दुकानदार ने बीच बचाव करना चाहा तो उसके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। हंगामा होने पर आस पास के दुकानदार एकत्र होने लगे तो हमलावर अपने अपने दोपहिया वाहन पर सवार होकर भागने लग गए। सीसीटीवी फुटेज में युवक फरार होते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि दोनों युवा गुटों के बीच पूर्व से रंजिश चली आ रही है। उसी के चलते घटना हुई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
—————————————-
“रानीपुर में ताना था तमंचा…..

फाइल फोटो

हमलावर इससे पहले भी सनसनी फैलाने का प्रयास कर चुके हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने भेल क्षेत्र में एक युवक की कनपटी पर तमंचा तान दिया था। गनीमत रही कि गोली नहीं चली थी, अन्यथा युवक की खोपड़ी उड़ गई होती। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस इन छुट्भैय्यों पर कार्रवाई नहीं कर सकी। यही वजह है कि उन्होंने इस बार दिनदहाडे़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी।
—————————————
“तत्कालीन एसएसपी ने बनवाया था रजिस्टर….

फाइल फोटो

ऐसे कई गैंग की खुराफात सामने आने के बाद तत्कालीन एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पिल्ला गैंग चिह्नित कर उनका रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए थे। कनखल थाने में पुलिस ने रजिस्टर बनाया भी था। मौजूदा एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने भी ऐसे युवाओं को चिह्लित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि उनके क्रियाक्लापों पर नजर रखी जा सके और जरूरत पड़ने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने में देर न की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!