
पंच👊नामा-ब्यूरो
बहादराबाद क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूताना में मां-बेटे का रास्ता रोक कर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। आरोप है कि गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित पक्ष ने कोर्ट के आदेश पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बलवा, मारपीट, धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, बहादराबाद क्षेत्र के गांव बढ़ेडी राजपूताना निवासी पीरु ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी पत्नी और बेटे किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में गांव के ही निवासी वरीस, जान मोहम्मद, राहुल, कव्वाल, सोनू ने उन्हें रोक लिया और गाली गलौच करने लगे।

आरोप है कि गाली का विरोध किया तो उन्होंने जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोरगुल की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए और हमलावर भाग खड़े हुए। किसी तरह उनकी जान बची। जाते-जाते उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

तब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।