राजनीतिहरिद्वार

अनुपमा को मिला महिलाओं का साथ, बुजुर्गों का आशीर्वाद..

शिवगढ़ में पूजन के साथ की दिन की शुरुआत,, कल कार्यालय उद्घाटन में पहुंचेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-हरिद्वार: हरिद्वार ग्रामीण सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने सोमवार की सुबह शिवगढ़ में पूजन के साथ अपने चुनाव अभियान की शुरूआत की। उन्होंने घर-घर जाकर वोट मांगे। वहीं, अनुपमा रावत के कार्यालय का मंगलवार को उद्घाटन होगा। खुद पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कई दिग्गज इस दौरान मौजूद रहेंगे।


इस दौरान बड़ी संख्या में युवा और महिलाओं ने अनुपमा को साथ देने का वादा किया। कार्यालय मे पूजा कर चुनावी समर का विधिवत शुरवात करी इस मौके पर विनोद सैनी, कमला सैनी, विजय सैनी, रामगोपाल, तेज़ सिंह मौजूद रहे। वहीं, बुजुर्गों ने उन्हें चुनाव जीतने का आशीर्वाद दिया। फेरुपुर स्थित कार्यालय पर हवन पूजन के दौरान आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण अनुपमा को समर्थन देने पहुंचे। अनुपमा रावत ने कहा कि कांग्रेस ही विकास की लहर आमजन तक पहुंचा सकती है। भाजपा केवल अपने करीबियों का पेट भरती आई है। फेरुपुर के बाद उन्होंने श्यामपुर स्थित कार्यालय पर पूजन किया और प्रचार करते हुए मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मुख्य चुनाव कार्यालय में पूजा के अवसर पर बलवंत चौहान, संतोष चौहान, साधु राम चौहान, विक्रम खरोला, सतीश कुमार, राजवीर चौहान, आदित्य राणा, धर्मेंद्र चौहान, सत्येंद्र सैनी, राजवीर सैनी, सतीश सैनी, राजकुमार सैनी, सुखबीर सैनी, योगेंद्र कुमार, ग्रेस कश्यप, महावीर रावत, सोनू चौहान आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


शिवगढ़ में जलाभिषेक कर भगवान भोले का आशीर्वाद लेती अनुपमा रावत

चूंकि अनुपमा रावत अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय पदाधिकारी भी हैं, इसलिए उनके चुनाव में काम करने के लिए हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान से भी चुनाव प्रचार के लिए महिला कार्यकर्ता हरिद्वार पहुंची हैं। टीम में किरण कुमारी, शीला, अंतिल, उत्तराखंड महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान, ग्रेस कश्यप, बबली, बीना कपूर, सुमन अग्रवाल, ममता, कुसुम लता, मुनेश व धर्मवती आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!