पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को भाजपा कांग्रेस के अलावा दोनों पार्टियों के बागियों और निर्दलीयों ने दमखम दिखाया।
अंतिम दिन पुलिस ने मास्क न लगाने वाले और कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वालों को पकड़-पकड़ कर चालान काटे।
शुक्रवार को हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत, रुड़की से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल राणा
और ज्वालापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इंजीनियर रवि बहादुर ने समर्थकों सहित रोशनाबाद पहुंचकर नामांकन कराया।
हरिद्वार ग्रामीण सीट पर बसपा का प्रत्याशी बदलने के बाद नए प्रत्याशी यूनुस अंसारी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
जबकि पिरान कलियर सीट से बसपा से टिकट ना मिलने पर अब्दुल वहीद उर्फ भूरा प्रधान ने भी आजाद समाज पार्टी के तौर पर नामांकन किया है।
इनके अलावा हरिद्वार सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सरिता अग्रवाल, शेर सिंह राणा की राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी से लक्सर सीट के उम्मीदवार अजय वर्मा ने भी नामांकन कराया है।
हिंद राष्ट्रीय आवामी हुकूक पार्टी से रानीपुर सीट के उम्मीदवार मुरसलीन कुरैशी भी नामांकन दर्ज कराने पहुँचे।
वहीं, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने प्रत्याशियों के साथ बिना मास्क लगाए रोशनाबाद पहुंचे समर्थकों के चालान कटवाए। इस दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई।
—————————————–
चादर-पोशी….
हरिद्वार ग्रामीण सीट से एआईएमआईएम के प्रत्याशी जुल्फिकार अंसारी ने भी अपना नामांकन कराया है। इससे पहले उन्होंने पिरान कलियर पहुंचकर दरगाह साबिर पाक में चादरपोशी की।