पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर के चर्चित मेहताब हत्याकांड में फरार चल रही उसकी पत्नी आरजू को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।इसके साथ ही गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले 10 महीने से चल रहा है चोर पुलिस का खेल भी अब खत्म हो गया। आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर ज्वालापुर कोतवाली से मेडिकल के लिए ले जाया गया है और कोर्ट में पेश करने के बाद संभवत उसे जेल भेज दिया जाएगा।———————————————-
ये था पूरा घटनाक्रम…..
ज्वालापुर की मोहल्ला कैथवाडा बकरा मार्केट निवासी मेहताब खान की शादी 25 नवंबर 2021 को आरजू पुत्री इस्लाम मूलनिवासी लंढौरा हाल निवासी सत्ती मोहल्ला रुड़की के साथ हुई थी। बीते रमजान माह में 29 अप्रैल की रात मेहताब और उसकी पत्नी आरजू अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह मेहताब की मां रुखसाना ने उसे सहरी खाने के लिए जगाने का प्रयास किया तो आरजू ने यह कहकर उन्हें लौटा दिया कि पति की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वह रोजा नहीं रख सकते। सुबह लगभग 9:00 बजे एक बार फिर रुखसाना बेगम ने अपने बेटे को जगाने का प्रयास किया, तब भी आरजू ने उसके सोने का बहाना बनाया। अनहोनी की आशंका पर जब पड़ोसियों ने मिलकर दरवाजा खुलवाया तो मेहताब जमीन पर अचेत पड़ा हुआ था।
भूमानंद अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में आरजू पर मेहताब की हत्या का आरोप लगाते हुए रुखसाना बेगम की ओर से ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।————————————–
10 माह में चार मर्तबा बदली जांच……
ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने पर मामले की जांच उपनिरीक्षक शेख सद्दाम हुसैन को सौंपी गई, लेकिन चंद दिनों बाद ही आरजू के पिता इस्लाम ने प्रार्थना पत्र देकर जांच कनखल ट्रांसफर करा दी। यहां कनखल थाने के एसएसआई अभिनव शर्मा ने छानबीन करते हुए आरजू की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिए, कई बार दबिश देने के बाद भी वह हाथ नहीं आई। जिस पर उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया। इसके बावजूद आरजू को उसके मायके वालों ने छिपाए रखा और पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई के लिए सीआरपीसी की धारा 82 के तहत नोटिस तामील कराया। इससे पहले की कुर्की की कार्रवाई होती, अचानक जांच कनखल से रानीपुर कोतवाली ट्रांसफर हो गई।
नए पुलिस कप्तान अजय सिंह के आने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए जांच को फिर से कनखल भेज दी, इसके बाद एक बार फिर अचानक से जांच कनखल थाने से दोबारा ट्रांसफर कर पुलिस कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर बीएल भारती को सौंप दी गई थी। इस पर आमजन के मन में कई तरह के सवाल बने हुए थे।
“पंच👊🏻नामा… ने इस अदला-बदली और जांच लटकने के मामले को प्रमुखता से उजागर करते हुए आला अधिकारियों का ध्यान इस तरफ दिलाया था। आखिरकार पुलिस ने मंगलवार को आरोपी आरजू निवासी सत्ती मोहल्ला रुड़की को गिरफ्तार कर लिया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में निरीक्षक बी एल भारती (विवेचक), महिला उपनिरीक्षक पूजा पांडे, महिला कांस्टेबल रुचिता शामिल रहे।