पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार: तीसरी शादी की चर्चाओं को लेकर हाल ही में सुर्खियां बटोर रहे यूट्यूब और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट अरमान मलिक अपने दोनों पत्नियों पर अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर पाए। अरमान मलिक कुछ लड़कों को साथ लेकर टिप्पणी करने वाले आरोपी यूट्यूबर को सबक सिखाने के लिए हरिद्वार आ पहुंचे।
अरमान ने पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के पड़ोस में रहने वाले युवक के घर में घुसकर मारपीट की हंगामा होने पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और मामला पुलिस चौकी जा पहुंचा। अरमान मलिक के पुलिस चौकी में होने की भनक लगने पर उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ जुट गई। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को फटकार लगाई और हिदायत देकर छोड़ दिया।
यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों पायल व कृतिका के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं और इन वीडियो से ही तीनों पति-पत्नी मिलकर हर माह करोड़ों रुपए कमाते हैं। कुछ दिन पहले अरमान की दोनों पत्नियों की एक साथ प्रेग्नेंट होने पर भी इस तिगड़ी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी।
ऐसा बताया गया है कि हरिद्वार के खन्नानगर में रहने वाला सौरभ नाम का एक युवक भी यूट्यूबर है और उसने अरमान और उसकी दोनों पत्नियों का वीडियो रोस्ट कर सोशल मीडिया पर परोस दिया। पहले तो अरमान और सौरभ के बीच सोशल मीडिया पर ही तू-तू मैं-मैं हुई।
विवाद आगे बढ़ने पर बुधवार रात अरमान मलिक कुछ लड़कों को लेकर सौरभ के घर आ पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी। हंगामा होने पर जब पड़ोसी इकट्ठे हुए तो पुलिस को सूचना दी गई। सौरभ ने अरमान मलिक पर घर में घुसकर मारपीट करने और लूटपाट व छेड़छाड़ जैसे आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत की।
दोनों पक्षों के ज्वालापुर कोतवाली की रेल पुलिस चौकी पहुंचने पर भी हंगामा हुआ। अरमान मलिक के हरिद्वार जाकर झगड़ा करने की सूचना पर बड़ी संख्या में युवक-युवतियां रेल चौकी पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने किसी को अंदर दाखिल नहीं होने दिया।
खन्नानगर के एक चर्चित युवक ने दोनों पक्षों के बीच तालमेल बैठाने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने दोनों पक्षों को फटकार लगाई और झगड़ा ना करने की हिदायत देते हुए जाने दिया। यह मामला रात भर चर्चा का विषय बना हुआ है।