नौचंदी जुमेरात पर व्यवस्थाएं फेल, फर्जी खादिमों के हाथों हलाल हुए जायरीन..
ईद के बाद हुई फर्जी खादिमों की "ईद, खूब काटी चांदी..
पंच👊नामा- पिरान कलियर: ईद की नौचंदी जुमेरात पर उमड़ा जायरीनों का जनसैलाब जहा दरगाह प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लिए अग्निपरीक्षा बना तो वही फर्जी खादिमो और उनके गुर्गों के लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आया। जायरीनों की भीड़ का फायदा उठाकर फर्जी खादिमो और चेले चपाटों ने खूब चांदी काटी, दरगाह परिसर में चारों ओर खूब धनउगाही हुई, कोई डोरी लेकर जायरीनों की जेब ढीली करता नजर आया तो कोई अर्जी लिखाने से लेकर उसे टांगने तक पर नजर लेता दिखाई दिया, जायरीनों से खचाखच भरे परिसर में ये गोरखधंधा खूब फलाफूला। भीड़ के आगे दरगाह प्रशासन नतमस्तक हुआ तो ऐसे आसामाजिक तत्वों को अवसर मिल गया, हद तो तब हो गई जब कुछ लोग दरगाह परिसर में खड़े गूलर के पेड़ के गमले पर जा खड़े हुए और अर्जी टांगने के नाम पर नजर (पैसे) की पेशकश करने लगे। ये माजरा पूरे दिन चलता रहा। सूत्रों ने बताया दरगाह शरीफ में भी फर्जी खादिमो का बोलबाला रहा। यदि ब्रस्पतिवार यानी आज के दिन की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाए और जांच की जाए तो कईयों के चेहरे साफ हो सकते है।
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पिरान कलियर में यूं तो जायरीनों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है लेकिन नौचंदी जुमेरात पर जायरीनों की संख्या में कई गुना इज़ाफ़ा होता है, और बात जब ईद की नौचंदी जुमेरात की हो तो क्या ही कहने। आज ईद की नौचंदी जुमेरात पिरान कलियर में मेले जैसे हालात हो गए जायरीनों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दरगाह में हाजिरी करने के लिए जायरीनों ने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतज़ार किया। इस दौरान दरगाह परिसर और दरगाह बाजार जायरीनों से खचाखच भरा रहा। जायरीनों की भीड़ का फायदा उठाने वाले फर्जी खादिम और उनके गुर्गे सक्रिय हुए और खूब चांदी काटी। दरगाह परिसर में हाथ की डोरी से लेकर अर्जी लिखने और उसे पेड़ पर टांगने तक पर उगाही हुई। भीड़ के कारण कुछ जायरीन बाहर से ही चादर फूल अगरबत्ती और नगद चढ़ावा फर्जी खादिमो को देकर चलते बने। सूत्रों ने बताया दरगाह के अंदर तक फर्जी खादिमो का खूब बोलबाला रहा यदि दरगाह प्रशासन सीसीटीवी कैमरों की जांच कर तो कई फर्जी खादिम इसकी जद में आसकते है। बहरहाल जायरीनों की भीड़ के आगे दरगाह प्रशासन पूरी तरह से नतमस्तक रहा जिसका फायदा बाहरी लोगों ने जमकर उठाया।