पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आम आदमी पार्टी (आप) ने नगर निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 37, मोहल्ला कोटरवान से अरशद अंसारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अरशद अंसारी ने पिछले चुनाव में भी आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी।
————————————-
युवा और सक्रिय समाजसेवी….अरशद अंसारी एक युवा नेता हैं, जो समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वे अपने वार्ड के लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। उनकी इस सक्रियता और जनसेवा के कारण पार्टी ने उन पर दोबारा भरोसा जताया है।
————————————-
पार्टी का भरोसा और विजन….आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष अकरम कांच वाले ने अरशद की उम्मीदवारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी को विश्वास है कि अरशद अंसारी इस बार जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में ‘आप’ की सरकार ने जिस तरह आम जनता के लिए काम किया है, उसी विचारधारा को लेकर अरशद अंसारी अपने वार्ड में विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
————————————-
पिछला चुनाव और इस बार की तैयारी….पिछले चुनाव में अरशद ने एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। इस बार भी वे वार्ड की जनता के भरोसे को कायम रखने और अपने कार्यों के दम पर जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतरेंगे।
————————————-आम आदमी पार्टी ने अरशद अंसारी को वार्ड नंबर 37 से उम्मीदवार घोषित कर यह संकेत दिया है कि पार्टी जमीनी स्तर पर समाज सेवा और विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। अरशद की सक्रियता और जनता से जुड़ाव उनके पक्ष में अहम भूमिका निभा सकते हैं।