
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच की घोषणा के साथ ही प्रकरण से जुड़े कथित अज्ञात ‘वीआईपी’ को लेकर वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह एफआईआर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को दी गई शिकायत की जांच के बाद देर रात दर्ज की गई।
पुलिस महानिदेशक को यह शिकायत पर्यावरणविद एवं पद्मभूषण से सम्मानित डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने दी थी। शिकायत में कहा गया था कि इंटरनेट मीडिया पर लगातार ऐसी चर्चाएं सामने आ रही हैं, जिनमें अंकिता भंडारी हत्याकांड में कुछ अज्ञात व्यक्तियों की भूमिका होने की बात कही जा रही है, जिन्हें ‘वीआईपी’ कहकर संदर्भित किया जा रहा है।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि भले ही इस हत्याकांड में नामजद आरोपितों को सजा हो चुकी है, लेकिन यह आशंका बनी हुई है कि प्रकरण से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य छिपाए गए अथवा नष्ट किए गए। यदि ऐसा हुआ है तो यह एक स्वतंत्र अपराध की श्रेणी में आता है, जिसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक ने शिकायत की जांच एसएसपी देहरादून अजय सिंह को सौंपी। जांच के बाद एसएसपी ने वसंत विहार थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए। साथ ही गृह विभाग को पत्र भेजकर इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की गई।
इसी संस्तुति के आधार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े प्रकरण की जांच CBI से कराने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि दर्ज की गई इसी एफआईआर के आधार पर CBI अपनी जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाएगी।
पूर्व विधायक सुरेश राठौर पर परिचित की कार हड़पने का आरोप…..
हरिद्वार: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर से बातचीत की ऑडियो क्लिप के अलग-अलग मुकदमों में हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। राठौर के खिलाफ अब एक और मुकदमा दर्ज हो गया है।
ज्वालापुर निवासी राजेश गौतम ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले पूर्व विधायक सुरेश राठौर उनकी कार मांग कर ले गए थे। लेकिन काफी समय बीतने पर भी उन्होंने कार नहीं लौटाई। आरोप है कि उन्होंने जब अपनी कार वापस मांगी तो राठौर ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी
। पुलिस ने सुरेश राठौर के खिलाफ अमानत में खयानत, गाली-गलौच व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



