“कांवड़ मेला निपटते ही हरिद्वार में शुरू हुआ स्वच्छता महाअभियान, 25 जुलाई को शहरवासी भी बढ़ाएं हाथ..
डीएम मयूर दीक्षित की अगुवाई में पुलिस, निगम और एचआरडीए उतरे सफाई की मुहिम में, घाटों से गलियों तक लौटेगी हरिद्वार की चमक..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चार करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं की आस्था की मेज़बानी के बाद अब हरिद्वार को दोबारा साफ-सुथरा और व्यवस्थित रूप में लाने की मुहिम शुरू हो चुकी है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अगुवाई में जिला प्रशासन, नगर निगम, एचआरडीए और पुलिस विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में 25 जुलाई शुक्रवार को “स्वच्छता महाअभियान” चलाया जाएगा।
इस मुहिम का उद्देश्य हरकी पैड़ी, प्रमुख घाटों, सड़कों और कांवड़ मार्गों पर फैली गंदगी को साफ करना है। डीएम ने सभी नागरिकों, युवाओं और संस्थाओं से इसमें भाग लेने की अपील की है।
—————————————-24 जुलाई से ही संभाली कमान – अफसरों ने खुद किया श्रमदान….
कांवड़ मेला समाप्त होते ही एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह (आईएएस) ने स्वयं शंकराचार्य चौक से गुरुकुल महाविद्यालय तक सफाई अभियान की अगुवाई की।
सुबह 7 बजे शुरू हुए इस अभियान में प्राधिकरण सचिव सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी जुटे। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने नगर निगम की ओर से वाहनों, सफाईकर्मियों और संसाधनों की पूरी व्यवस्था की।
ओम पुल, रोड़ी बेलवाला, और आसपास के सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई की गई। यह पहल अगले चरण की तैयारियों का संकेत है।
—————————————-
अब आमजन की बारी – शुक्रवार सुबह 7:30 बजे से हो जुटान…..प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मुहिम को और व्यापक बनाने के लिए शुक्रवार, 26 जुलाई को सुबह 7:30 बजे से सभी घाटों पर जनसहयोग से सफाई अभियान शुरू करने की घोषणा की है।
डीएम मयूर दीक्षित, नगर आयुक्त नंदन कुमार और उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह ने व्यापारियों, छात्रों, सामाजिक संगठनों और संत समाज से अपील की है कि वे इस सेवा में भाग लें।
—————————————-
माँ गंगा की सेवा, हरिद्वार की गरिमा की रक्षा “गंगा सिर्फ एक नदी नहीं, हमारी आस्था, पहचान और संस्कारों की वाहक है। हरिद्वार को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।”
– जन अपील, जिला प्रशासन
—————————————-📌 तिथि: शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
📌 समय: सुबह 7:30 बजे से
📌 स्थान: हरकी पैड़ी समेत सभी प्रमुख घाट, मार्ग व सार्वजनिक स्थल
🙏 हरिद्वार को स्वच्छ रखें — आस्था, पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों के लिए