
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: पौड़ी पुलिस की ओर से रविवार को बड़े पैमाने पर अभियान संचालित किया है। इस दौरान बिना सत्यापन के रह रहे 400 से अधिक व्यक्तियों के चालान काटे गए हैं। पौड़ी पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मचा रहा।अभी तक पौड़ी जनपद की पुलिस कांवड़ मेला संपन्न कराने में जुटी हुई थी मेला संपन्न होते ही पुलिस की ओर से अब सत्यापन अभियान और वंचितों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में रविवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया इस दौरान 400 किराएदार, श्रमिको ,रेडी ठेली वालों का सत्यापन किया गया है। इसके साथ ही सात लोगों के न्यायालय के चालान भेजे गए हैं। पुलिस की ओर से ₹160000 का जुर्माना वसूल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस की ओर से सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा।

इसके अलावा वंचित और वारंटियों की धरपकड़ के लिए भी अभियान तेज कर दिया गया है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 1 सप्ताह के अंदर वंचितों की धरपकड़ के लिए समुचित कार्रवाई करें।