पंच👊नामा
शमीम खान, मंगलौर: कस्बे में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। हालिया घटना में चोरों ने देर रात श्री दिगंबर जैन मंदिर को निशाना बनाते हुए मंदिर का ताला तोड़कर करीब 50 लाख रुपये मूल्य की मूर्तियां, कलश, चक्र, छत्री, थाल और अन्य कीमती धार्मिक वस्तुएं चोरी कर लीं। यही नहीं, चोरों ने अपने कृत्य को छिपाने के लिए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे तक उखाड़कर अपने साथ ले गए।सुबह जब श्रद्धालु रोज की तरह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ था, और अंदर कीमती सामान गायब था।
घटना की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की भीड़ मंदिर में जमा हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में जबरदस्त रोष देखने को मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने मंदिर से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।
वहीं, श्रद्धालुओं ने चोरी की इस घटना पर गहरा दुख और गुस्सा जताते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और चोरी का सामान बरामद करने की मांग की है।
—————————————
मंगलौर में बढ़ते अपराध पर सवालिया निशान….मंगलौर कस्बे में बढ़ते अपराध ने स्थानीय लोगों को चिंता में डाल दिया है। जैन मंदिर में चोरी की इस घटना ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
—————————————
जांच जारी, श्रद्धालुओं का रोष बरकरार….मंदिर समिति के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने पुलिस से इस मामले की तह तक जाने और चोरों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। एसएसआई रफत अली ने बताया अभी तहरीर नही आई है, सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची थी, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
