हरकी पैड़ी पर आसमान में भगवान भोलेनाथ व ओम नमः शिवाय का दिलकश नज़ारा देख थम गई आंखे..
सोमवार को होगा "एचआरडीए" का ड्रोन शो, घाटों पर जलेंगे 3.5 लाख दीये, शामिल होंगे मुख्यमंत्री धामी, ड्रोन शो के रिहर्सल ने लूटा दिल..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में सोमवार को हरकी पैड़ी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में आयोजित होने जा रहे ड्रोन शो के रिहर्सल में अलौकिक नजारा देखने को मिला। ड्रोन लाइट से आसमान में भगवान भोलेनाथ, ओम नमः शिवाय और कई और खूबसूरत कलाकृतियां देख हर किसी की नजरें थम गई। “हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण” की ओर से धर्मनगरी में पहली बार आयोजित किया जा रहे ड्रोन शो के रिहर्सल का नजारा देख कर शहरवासियों में कार्यक्रम को लेकर रोमांच और बढ़ गया है। दरअसल, राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 11 नवम्बर की शाम को ड्रोन शो, दीपोत्सव तथा भजन संध्या होगी। इसमें सीएम धामी मुख्य अतिथि रहेंगे। दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत एचआरडीए की ओर से हरकी पैड़ी पर शाम 5.55 से 6.25 बजे के बीच ड्रोन शो किया जाएगा। प्रशासन, एचआरडीए समेत अन्य विभागों और विभिन्न संगठनों के सहयोग से 6.30 बजे शहर के पचास घाटों पर लगभग साढ़े तीन लाख दीपक जलाए जाएंगे। इसके बाद रात्रि 6.50 बजे से मालवीय दीप पर भजन संध्या होगी। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल प्रस्तुति देंगे। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि सोमवार को होने वाले ड्रोन शो का रिहर्सल किया गया है।
कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताया कि मुख्यमंत्री पन्ना लाल भल्ला स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण भी करेंगे।हरिद्वार में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इस वर्ष दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर 3.5 लाख दीपक जलाकर पूरे क्षेत्र को रोशन करने की योजना बनाई गई है। इस आयोजन में नगर निगम के साथ-साथ शहर के कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। इन संगठनों के सदस्यों ने दीप जलाने की जिम्मेदारी ली है, ताकि कार्यक्रम को सफल और भव्य रूप दिया जा सके। कार्यक्रम में शहर के हर वर्ग से बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। हरकी पैड़ी पर विशेष रूप से सजावट की गई है, जहाँ “एचआरडीए” द्वारा आयोजित ड्रोन शो शाम 5:55 बजे से शुरू होगा। ड्रोन शो में भगवान भोलेनाथ और “ओम नमः शिवाय” की आकृतियों को आसमान में साकार किया जाएगा, जो दर्शकों के लिए एक अलौकिक दृश्य प्रस्तुत करेगा। इस शो के बाद, 6:30 बजे से दीप प्रज्ज्वलन का आयोजन होगा, जो लगभग पचास घाटों पर फैला होगा। दीपकों की इस भव्य श्रृंखला से गंगा तट और घाटों की छटा अद्वितीय होगी। रात्रि 6:50 बजे से मालवीय दीप पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल अपनी सुरीली भजनों की प्रस्तुति देंगे। मुख्यमंत्री धामी पन्ना लाल भल्ला स्टेडियम का लोकार्पण भी करेंगे। दीपोत्सव के माध्यम से हरिद्वार को रोशन करने का यह आयोजन स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनने जा रहा है, जो हरिद्वार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाता है।