
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: फैशन शो आर्गेनाइज करने वाले एक युवक को कुछ अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया, बदमाशों ने जाते जाते पीड़ित व्यक्ति की नग्न अवस्था मे वीडियो भी बनाई और शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रफूचक्कर हो गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
मामला हरिद्वार हरकी पैड़ी चौकी क्षेत्र का है। जहां एक लॉज में ठहरे दो लोगो ने कनखल निवासी फैशन इवेंट मैनेजर को कार्यक्रम आयोजित करने के बहाने लॉज में बुलाया। जब युवक लॉज पहुँचा तो दोनों लोगो ने उसे बंदी बना लिया और तमंचे के बल पर नगदी, मोबाइल फोन, एटीएम आदि सामान लूट लिया। इसी दौरान आरोपियों ने युवक को डरा-धमकाकर उसके कपड़े उतरवाए और नग्न अवस्था मे वीडियो बनाई और जाते-जाते आरोपी, युवक की स्कूटी भी लेकर भाग गए। किसी तरह युवक ने लॉज कर्मचारियों से सम्पर्क किया और कपड़े मंगवाए, इसके बाद पीड़ित युवक ने हरकी पैड़ी चौकी पुलिस को तहरीर देकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराता और कार्रवाई की मांग की।
———————————————
बिना आईडी प्रूफ दिया गया लॉज में कमरा…
हरकी पैड़ी के पास जिस लॉज की ये घटना बताई जा रही है उस लॉज में आरोपी युवक रुके थे, लेकिन लॉज संचालक ने उन्हें बिना आईडी प्रूफ लिए कमरा दे दिया। लॉज के रजिस्टर में सिर्फ एक आरोपी का आधार नंबर ही लिखा है जिसका यह भी नहीं पता कि ये सही है या गलत।
———————————————
क्या कहती है पुलिस….
हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलेडी का कहना है की दो अज्ञात लोगों ने फैशन शो ऑर्गेनाइज करने के बहाने कनखल के रहने वाले एक युवक को हरिद्वार की एक लॉज में बुलाया, जहां तमंचे के बल पर उसकी नग्न अवस्था में वीडियो बनाई और उसका मोबाइल, नकदी, एटीएम, स्कूटी ले उड़े। इस मामले की जांच की जा रही है। तमाम पहलुओं पर जांच जारी है, लॉज संचालक से भी पूछताछ की गई है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।