अपराधहरिद्वार

बस में चढ़कर सिपाही पर चाकू से हमला, तोड़फोड़ से मची अफरा तफरी, हंगामा..

शॉट सर्किट से लगी जूते के शोरूम में आग, लाखो का सामान स्वाहा..

इस खबर को सुनिए

पन👊नामा
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी-रुड़की: सगाई समारोह से लौट रही प्राइवेट बस पर रुड़की में कुछ युवकों ने हमला कर दिया। जिसमें बस सवार एक व्यक्ति के सिर में चाकू लगा है, आरोप है कि युवकों ने पहले बस पर पथराव किया बाद में बस रुकवाकर उसमे चढ़ गए, और यात्रियों से हाथापाई करते हुए बस ड्राइवर को आईएसबीटी जाने के लिए कहने लगे। जब ड्राइवर और कंडक्टर ने उन्हें प्राइवेट बस होने का हवाला दिया तो उन्होंने खूब हंगामा किया। इसी दौरान हाथापाई के बीच बस सवार एक यात्री के सिर पर चाकू भी लगा, जिससे वह घायल हो गया, मामला बढ़ता देख यात्रियों ने उन युवकों को घेर लिया जिनमे से एक युवक उनके हत्थे चढ़ा बाकी फरार हो गए। जिसे यात्रियों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे 4 युवकों ने रुड़की बीएसएम तिराहा पर एक सगाई समारोह से लौट रही प्राइवेट बस पर हमला बोल दिया, जिसमें एक व्यक्ति को सिर में चाकू भी लगा है और अन्य को हल्की चोटें आईं हैं। बाद में घायल को अस्पताल भिजवाया गया, जबकि बस में सवार लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

आरोपी युवक

यात्रियों ने बताया कि हुड़दंगई युवक दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को देखने जाने की बात कहते हुए है बस में चढ़े थे। दरअसल रुड़की आजाद नगर निवासी कुछ लोग प्राइवेट बस से दिल्ली में सगाई समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। रविवार को लौटते समय रात करीब 11 बजे जैसे ही बस के बीएसएम तिराहा के पास पहुँची, तो वहां खड़े 4 अज्ञात युवकों ने उनकी बस में पत्थर मारने शुरू कर दिये, जब उन्होंने बस रोकी, तो वह उसमें चढ़ गए और कहने लगे कि हमें आईएसबीटी जाना है, हमारे बड़े भाई का एक्सीडेंट हो गया है। जब कंडक्टर व बस में बैठे लोगों ने कहा कि यह प्राइवेट बस है इसमें से उतर जाओ, तो युवक नहीं माने और जबरदस्ती करने लगे और हाथापाई शुरू कर दी, जिसमें एक युवक ने बस स्वर एक यात्री के सिर पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया और बस में अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार लोगों ने उनमें से एक युवक को पकड़ लिया जबकि तीन युवक फरार हो गए। युवक ने बताया कि उसका नाम रुपेश पुत्र त्रिवेदी सिंह है और शेखपुरी रविदास मंदिर के पास रहता है, जबकि उसके अन्य साथी भी शेखपुरी के ही रहने वाले है। जिनका नाम रितिक बंगाली, मोनू और सुमित कुमार है। युवक ने बताया कि उसके बड़े भाई का एक्सीडेंट हो गया है, जिसे देखने के लिए वह आईएसबीटी जा रहे थे और इसीलिए बस को रोका था। जबकि जिस तरह से युवकों ने दबंगई दिखाई और जबरन बस में चढ़कर युवक पर चाकू से हमला किया, बस पर पत्थरबाजी की गई, उससे उनकी नीयत ठीक नही लगी। बस यात्रियो ने यह भी बताया कि हुड़दंगई युवक नशे के आदि लगते हैं और किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन बस के सवारी ज्यादा होने के कारण वह कामयाब नहीं हो पाए। जबकि घायल हुए युवक का नाम सोनू पुत्र स्वर्गीय समय सिंह निवासी लंढोरा बताया गया है। जो उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है। बस में सवार लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद इस घटना से हड़कंप मच गया। लूट के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया या वास्तव में उन्हें किसी से मिलने के लिए जाना था यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए हुए युवक से पूछताछ में जुटी है। साथ ही उसके तीन साथियों की भी तलाश कर रही है।
————————————–
शॉट सर्किट से लगी जूते के शोरूम में आग, लाखो का सामान स्वाहा..
रूड़की: मलकपुर चुंगी के नजदीक जूते की एक शोरूम में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना पाकर मौके पर पहुँचे दमकल विभाग के कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर स्टेशन रुड़की के लैंडलाइन फोन पर सूचना मिली हुई नगर निगम रोड निकट चर्च के पास एक घर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल मुख्य मार्ग से थोड़ा दूर होने के कारण रास्ता व गली संकरी होने के कारण मोटर फायर इंजन को मुख्य मार्ग पर खड़ा कर फायर यूनिट कर्मचारी पैदल ही घटनास्थल पर पहुंचे। जहा एक शूज स्टोर में आग लगी थी। कर्मचारियों ने उपलब्ध संसाधनों पानी की बाल्टी से पानी डालकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया व आग को फैलने से भी रोका। अधिक पानी डालने पर शूज स्टोर स्वामी के जूते भी खराब हो सकते थे जिसको ध्यान में रखते हुए आग को कड़ी मेहनत और लगन से बुझाया गया। सालवेज की दृष्टि से की गई कार्रवाई को स्थानीय व्यक्तियों व शूज स्टोर स्वामी ने भी फायर सर्विस टीम की खुले मन से प्रशंसा की। शूज स्टोर स्वामी सुरेश कुमार पुत्र राजाराम निवासी आदर्श नगर रुड़की परिजनों सहित मौके पर स्वयं मौजूद था। आग लगने के कारण जूते चप्पल काफी मात्रा में जल गए हैं। शूज स्टोर स्वामी ने बताया आग लगने से करीब दो से तीन लाख का अनुमानित नुकसान हुआ है। अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। अग्निशमन कार्यवाही के उपरांत फायर सर्विस टीम रुड़की ने घटना के संबंध में आर.टी. सेट कंट्रोल  रूम रुड़की को भी अवगत कराया।
————————————–
अग्निशमन कार्यों में लगी टीमका विवरण……
लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक नरेंद्र सिंह तोमर,
फायरमैन हरिश्चंद्र राणा शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!