
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मध्य हरिद्वार क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के पड़ोस में एक व्यापारी पर हरियाणा के होटल कारोबारी ने लाठी-डंडों से दिनदहाड़े हमला कर दिया। व्यापारी आशीष गुप्ता और उनका नाबालिग बेटा इस हमले में घायल हो गए। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।पीड़ित आशीष गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हरियाणा निवासी सुमित सचदेवा के होटल में उन्होंने निर्माण कार्य कराया था, लेकिन भुगतान को लेकर विवाद चल रहा था। कई दिनों से आरोपी उन्हें धमका रहा था और गुरुवार सुबह सरेआम हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों को बचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली है, जिसमें पूरी वारदात स्पष्ट दिखाई दे रही है। घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि जब पूर्व मंत्री के घर के पास इस तरह की गुंडागर्दी हो सकती है तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या गारंटी है।
फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।