पार्किंग कर्मचारी पर हमला, देसी पिस्टल व चाकू समेत हरियाणा के यात्री गिरफ्तार
: गलत दिशा में गाड़ी चलाने से रोकने पर बीती रात हुआ झगड़ा
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: गलत दिशा में गाड़ी चलाने से रोकने पर हरियाणा के तीन युवकों ने दबंगई दिखाते हुए पार्किंग कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया। बाद में पार्किंग कर्मचारियों ने तीनों यात्रियों को घेर लिया और जमकर धुनाई की। पुलिस के हवाले करने पर उनके कब्जे से एक देसी पिस्टल व चाकू बरामद हुआ है। पुलिस तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
शहर कोतवाल राकेन्द्र कठैत ने बताया कि सोनीपत हरियाणा के तीन यात्री गुरुवार रात गड्ढा पार्किंग में गाड़ी लेकर पहुंचे थे। गलत दिशा में गाड़ी लाने पर पार्किंग कर्मचारी ने उन्हें टोका तो यात्रियों ने गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि यात्रियों ने चाकू से हमला कर कर्मचारी को ज़ख्मी कर दिया। शोर शराबा सुनकर बाकी कर्मचारी आ गए और यात्रियों को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया। तलाशी लेने पर यात्रियों से एक देसी पिस्टल व चाकू बरामद हुआ। आरोपियों के नाम रॉकी कुमार निवासी ग्राम भैंसूरकला रोहतक, विकास शर्मा और विशाल निवासीगण ग्राम खटकर सोनीपत हरियाणा बताए गए हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।