हरिद्वार

खानपुर विधायक उमेश कुमार के काफिले पर हमले की कोशिश..!

पूर्व विधायक चैंपियन पर आरोप — राजनीतिक टकराव फिर चर्चा में, देखें क्या बोले उमेश कुमार..

पंच👊नामा
रुड़की: उत्तराखंड की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के काफिले पर कथित हमले की खबर ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। विधायक उमेश कुमार ने इस घटना की जानकारी मीडिया को दी और सीधे तौर पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।घटना के संबंध में उमेश कुमार ने मीडिया को बताया कि वह अपने काफिले के साथ लंढौरा मार्ग से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक तेज़ रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी सामने से आई और उसके पीछे एक स्कॉर्पियो ने बेतरतीब तरीके से चलाते हुए काफिले की एक गाड़ी को टक्कर मार दी। इस टक्कर से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर तनाव का माहौल बन गया। उमेश कुमार ने आरोप लगाया कि इस स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने न केवल गाड़ी से टक्कर मारी बल्कि अभद्र व्यवहार भी किया।विधायक उमेश कुमार का दावा है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खुद मौजूद थे। उन्होंने कहा, “अगर पुलिस सोलानी से लेकर लंढौरा तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सच्चाई सामने आ जाएगी। यह कोई संयोग नहीं बल्कि साजिशन किया गया कृत्य था।“उन्होंने यह भी जोड़ा कि चैंपियन हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं और कुछ समय अस्पताल में भी भर्ती रहे, लेकिन इसके बावजूद उनकी ‘हरकतें’ रुकी नहीं हैं। उमेश कुमार ने पूर्व विधायक पर राजनीतिक द्वेष के चलते विवाद भड़काने का आरोप लगाया है।इस घटना के बाद एक बार फिर उमेश कुमार और प्रणव सिंह चैंपियन के बीच पुराना राजनीतिक टकराव सुर्खियों में आ गया है। गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच पहले भी कई बार सार्वजनिक रूप से आरोप-प्रत्यारोप हो चुके हैं।अब सवाल यह है कि पुलिस इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है और साक्ष्यों के आधार पर कौन सी कार्रवाई सामने आती है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं, और राजनीतिक समीकरणों पर भी इसका असर पड़ सकता है।

एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया ये प्रकरण उनके संज्ञान में आया है, दोनो पक्षों ने पुलिस को जानकारी दी है लेकिन अभी किसी की भी ओर से ऑनपेपर शिकायत नही मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांचपड़ताल कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!