हरिद्वार

पुलिस महकमे पर डेंगू का हमला, हरिद्वार से देहरादून तक 50 से ज़्यादा पुलिसकर्मी अस्पतालों में भर्ती..

कई इंस्पेक्टर भी चपेट में, एक-एक थाने से कई पुलिसकर्मी बीमार, अफसर और परिजन चिंतित..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार/रुड़की: डेंगू के कहर से पुलिस महकमा भी अछूता नहीं है। विभाग में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में बताई जा रहे हैं। कई थाने तो ऐसे हैं जहां दरोगा से लेकर सिपाही और चालक तक डेंगू की गिरफ्त में है।

फाइल फोटो

हाल ये है कि हरिद्वार से लेकर देहरादून तक 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें कई इंस्पेक्टर दारोगा और सिपाही तक शामिल हैं। हालत गंभीर होने के चलते कई पुलिस कर्मियों को आईसीयू तक में भर्ती कराया गया है।

फाइल फोटो

प्रदेश के पुलिस हेड क्वार्टर की ओर से करीब डेढ़ महीना पहले पुलिस महकमे को आगाह किया गया था कि डेंगू से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। थाना-कोतवाली से लेकर दफ्तरों के आसपास कहीं भी साफ पानी जमा ना होने दिया जाए।

फाइल फोटो

कई जगहों पर समय रहते कदम उठाए भी गए। लेकिन महकमा डेंगू के हमले से नहीं बच पाया। हरिद्वार जिले में दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी डेंगू की जद में है।

फाइल फोटो

जिले के एलआईयू इंस्पेक्टर नीरज यादव से लेकर डोईवाला कोतवाली प्रभारी राजेश साह तक करीब 4 से 6 इंस्पेक्टर डेंगू की मार झेल रहे हैं। करीब दो सप्ताह से डेंगू से संघर्ष कर रहे ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा की तबीयत अब पहले से बेहतर है।

फाइल फोटो

पिरान कलियर थाने के दीवान अश्वनी कुमार, चालक नीरज राणा समेत हैड कांस्टेबल जमशेद अली और भीम दत्त शर्मा वायरल बुखार की चपेट में है। इनके अलावा पुलिस दफ्तर में तैनात कोई और पुलिस कर्मी भी डेंगू से पीड़ित हैं।

फाइल फोटो

इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के डेंगू की चपेट में आने के चलते कामकाज प्रभावित हो रहा है। जिससे अधिकारी भी परेशान है और इन पुलिसकर्मियों के परिजन भी चिंता में हैं।

फाइल फोटो

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी पुलिसकर्मी में डेंगू के लक्षण नजर आए तो तुरंत अपने खून की जांच कराते हुए उपचार कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!