
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी! पंच👊नामा..
ट्यूशन से लौट रहे 2 बच्चो के अपहरण का प्रयास…
रूड़की:- बीती रात टयूशन से लौट रहे 2 बच्चो का दो अज्ञात कार सवार लोगों ने अपहरण का प्रयास किया, लेकिन एक बच्चे द्वारा अपहरणकर्ता के हाथ में काटने व शोर मचाने पर कार सवार वहां से फरार हो गये। बच्चों के परिजनों द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को दी गयी है, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
मामला कोतवाली गंगनहर के मौहल्ला पश्चिमी अम्बर तालाब का है। घटना की बाबत गंगनहर पुलिस ने बताया कि बीती रात 2 बच्चे टयूशन पढकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान वहां पर एक कार आयी थी, जिसमें से 2 युवक उतरे थे। इसके बाद उन युवकों ने बच्चों को पकड़कर जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया था। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो कैमरे में एक कार दिखायी दी जिसे बच्चे अपहरणकर्ताओं की कार बता रहे है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
सफाई कर्मचारी ने किया आत्महत्या का प्रयास…
रूड़की: आज सुबह एक सफाई कर्मचारी ने आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन पड़ोसियों को मामले की जानकारी होने पर लोगो ने उसे घर का दरवाजा तोड़कर बचा लिया। उक्त मामला कोतवाली गंगनहर के मौहल्ला नई बस्ती रामनगर का है। घटना की बाबत सफाई कर्मचारी मोहित के परिजनों का कहना है कि काफी समय से उसकी आधी सैलरी काटी जा रही थी। जिसकी शिकायत वह अपने सफाई नायक व मुख्य नगर अधिकारी से कई बार कर चुका था। इसके बाद भी सफाई कर्मचारी मोहित की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी। इस मानसिक तनाव के चलते आज सुबह उसने अपने घर में कुंड़ी लगाकर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
दोस्तों के साथ घूमने गया युवक लापता…
रूड़की: बीती रात अपने 4 दोस्तों के साथ घूमने गया युवक लापता हो गया है। युवक के पिता का आरोप है कि लापता युवक अपने घर से 3 लाख रूपये की नगदी भी लेकर गया हूं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मामला कोतवाली गंगनहर के मौहल्ला इन्दिरा विहार का है। घटना की बाबत कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि 16 वर्षीय युवक सूरज भान बीती शाम से लापता था और वह अपने घर से 3 लाख रूपये की नगदी भी लेकर गया था। पुलिस ने जब उसके 2 दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले बाजूहेडी स्थित शराब के ठेके से शराब लेकर पी थी। इसके बाद सूरज नहर में ड़ूब गया। मामले की बाबत सूरजभान के पिता यशपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।