पंच 👊 नामा
रुड़की: प्रतिबंध के बावजूद भीड़ इकट्ठा करने पर पुलिस ने आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मुकदमे में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन और प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह समेत कई पदाधिकारियों को नामजद किया गया है।
चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए फ्लाइंग स्क्वायड टीम बनाई गई हैं। टीम को शिकायत मिली थी कि 18 जनवरी मंगलवार शाम शेरपुर स्थित रविदास मंदिर परिसर में आजाद समाज पार्टी के नेताओं और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग हुई जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई यह आचार संहिता के साथ-साथ कोविड-19 गाइडलाइन का भी उल्लंघन है। साथ ही धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया। इस मामले में उपनिरीक्षक संजीव ममगांई की तहरीर पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन, प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, जिलाध्यक्ष शेखर कुमार, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अमरीश कपिल,वरिष्ठ कार्यकर्ता अब्दुल वसीम, जिला सचिव अदनान राशिद आदि पर भीड़ इकट्ठा कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, कोविड (गाइडलाइंस) का उल्लंघन करने के आरोप में रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।