देहरादून

लापरवाही पर एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, सभी थाना प्रभारियों सहित 21 अधिकारियों का वेतन रोका..

निर्देश के बावजूद नहीं किया अमल, कार्रवाई से मचा हड़कंप..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देशों पर हीलाहवाली करना एक बार फिर अधीनस्थों को भारी पड़ गया। आईएफएमएस पोर्टल के तहत एसीआर ऑनलाइन न करने पर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों, यातायात निरीक्षक, आरआई, सीपीयू, एलआईयू इंस्पेक्टर सहित 21 अधिकारियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। जिससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। अब सभी अधिकारी आनन-फानन में एसीआर आनलाइन करने में जुटे हैं।

फाइल फोटो: अजय सिंह (SSP देहरादून)

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पिछले दिनों आईएफएमएस (इंटेग्रटेड फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल के अन्तर्गत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के वार्षिक मन्तव्य आनलाइन किए जाने के निर्देश सभी अधिकारियों/थाना प्रभारियों/शाखा प्रभारियो को निर्देश दिए थे।

फाइल फोटो

लेकिन निर्देशों के बावजूद भी थाना, पुलिस लाइन व शाखा प्रभारियों ने निर्धारित समयावधी में अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारियों का एसीआर आनलाइन नहीं किया। लापरवाही का कड़ा संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने 21 थाना प्रभारियों, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, 04 यातायात निरीक्षकों, प्रभारी निरीक्षक सीपीयू व अग्निशमन अधिकारी,

फाइल फोटो

इंस्पेक्टर एलआईयू देहरादून का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए। गौरतलब है कि पिछले दिनों आला अधिकारियों के संज्ञान में लाए बगैर धोखाधड़ी के मुकदमें दर्ज करने पर भी एसएसपी ने कई थाना कोतवाली प्रभारियों को कुछ घंटे के लिए कार्यालय अटैच कर अनोखा दंड दिया था।
—————————————-
“क्या है आईएफएमएस पोर्टल….

फाइल फोटो

एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (IFMS) का सीधा संंबंध वित्त से है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के वित्तीय प्रबंधन का ध्यान रखा जाता है। IFMS बजट, भुगतान, व्यय, रसीद, कार्य प्रबंधन और लेखांकन को कवर करने वाले वित्त से संबंधित कई अनुप्रयोगों का एक सिस्टम है। IFMS के विभिन्न मॉड्यूल को अन्य विभागों के कई अनुप्रयोगों के साथ एकीकृत किया गया है। मामला पुलिसकर्मियों के वेतन और विभागीय बजट से जुड़ा होने के चलते एसएसपी ने ये कार्रवाई की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!