पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कांग्रेस के बागियों के लिए आजाद समाज पार्टी ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं। बसपा, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी में सीटें फुल होने के चलते अब बागियों का नया ठिकाना आजाद समाज पार्टी होगी। पार्टी ने ज्वालापुर से एसपी सिंह इंजीनियर, लक्सर से हाजी तस्लीम और हरिद्वार ग्रामीण से पंकज सैनी को चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है। इनके अलावा कई अन्य सीटों पर भी आजाद समाज पार्टी अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है। हार जीत से ऊपर उठकर बात करें तो यह सारे बागी प्रत्याशी सीधे तौर पर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएंगे और लगे हाथ भाजपा की बल्ले-बल्ले होने जा रही है। ज्वालापुर सीट से एसपी सिंह इंजीनियर कांग्रेस के प्रमुख दावेदारों में शामिल थे। लेकिन पार्टी ने पहले बरखा रानी और फिर विरोध होने पर टिकट बदलकर रवि बहादुर को प्रत्याशी बना दिया। जिससे एसपी सिंह इंजीनियर ने बगावत कर आजाद समाज पार्टी से चुनाव लड़ने का फैसला लिया। दूसरी तरफ लक्सर सीट पर टिकट ना मिलने से आहत हाजी तस्लीम भी आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। बसपा और कांग्रेस में शामिल रहे पंकज सैनी को हरिद्वार ग्रामीण सीट से आजाद समाज पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने हाजी तस्लीम को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
————————————–
एआईएमआईएम को भी मिल गया प्रत्याशी…..
हरिद्वार: हरिद्वार ग्रामीण सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को भी आखिरकार प्रत्याशी मिल गया है ज्वालापुर निवासी जुल्फिकार अंसारी यहां से चुनाव लड़ेंगे। रुड़की पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष नैयर कासमी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। जिला सदर शाहनवाज सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष पप्पू मंसूरी, जिला सचिव दानिश अंसारी आदि इस मौके पर मौजूद रहे।