पंच👊नामा ब्यूरो
एक महिला को भूत प्रेत का डर दिखाकर हरिद्वार के एक बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि महिला के बच्चों के साथ भी अश्लील हरकत की गई। पीड़िता ने देहरादून में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि बाबा कई सालों से उसका उत्पीड़न करता रहा है और बाद में एक मानसिक बीमार व्यक्ति से उसकी शादी भी करा दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, करनपुर निवासी एक महिला ने तहरी देकर बताया कि वह मूल रूप से हरिद्वार निवासी है। हरिद्वार में उनके घर के पास ही बाबा परमानंद पूरी उर्फ प्रवीन गुजराल भी रहता था। बताया कि उसके बचपन से ही बाबा का उनके घर आना-जाना था। अविवाहित होने के दौरान बीमार होने पर बाबा झाड़-फूंक करता और भ-भूत देता था। इससे पहले बचपन में स्कूल से आने के बाद बाबा अक्सर उनके घर आता था। महिला का आरोप है कि जब वह नौवीं में थी, तब पहली बार बाबा ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 2006 में बाबा अपना घर-बार छोड़ हरिद्वार से दून आश्रम आ गया। 2012 में महिला के रिश्ते की बात करनी शुरू कर दी। इसके बाद दून में मानसिक रूप से पीड़ित एक व्यक्ति से उसकी शादी करा दी। यह शादी भी बाबा के पीपलधाम रोड मोहन कुटी लक्ष्मण चौक में हुई थी। आरोप है कि बाबा ने एक दिन कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर एक व्यक्ति के साथ उसे छोड़ दिया। यहां उसने भी महिला के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी बाबा के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।