मुस्लिम धर्मगुरुओं को बाबा रामदेव की बड़ी नसीहत, खाने में थूकने की घटनाओं में चुप्पी तोड़ें उलेमा..
बाेले रामदेव, ऐसी घटनाओं से बदनाम होते है इस्लाम व कुरआन, इस विषय पर खुलकर बोलने की जरूरत..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: खाने पीने का सामान में थूक व अन्य चीजे मिलाकर बेचने की कई घटनाओं में मुस्लिमों का नाम सामने आने पर योग गुरु बाबा रामदेव ने मुस्लिम धर्मगुरुओं को बड़ी नसीहत दी है।
बाबा रामदेव का कहना है कि ऐसी घटनाओं पर मुस्लिम धर्मगुरुओं को मौन छोड़कर आगे आना चाहिए और इस विषय पर बोलना चाहिए। बाबा ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं से इस्लाम व कुरआन बदनाम होते हैं। यह सभ्य समाज पर कलंक के समान है।
हाल के दिनों में देहरादून के मसूरी में चाय में थूकने की घटना सामने आई। पुलिस ने खतौली उत्तर प्रदेश निवासी दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसी तरह देहरादून के इनामुल्ला बिल्डिंग के समीप एक ढाबे पर रोटी बना रहे कारीगर का थूकने का वीडियो भी वायरल हुआ।
हालांकि, देश के कई राज्यों में ऐसी घटनाओं में अन्य समुदाय के लोगों का हाथ भी सामने आया है, लेकिन कई मामलों में मुस्लिम कनेक्शन समाने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए और मुस्लिम दुकानदारों से खाने-पीने के सामान का बहिष्कार का आह्वान भी किया।
इस बीच पतंजलि में वैदिक अनुष्ठान के साथ शारदीय नवरात्रि पर कन्या पूजन कर सम्पूर्ण देशवासियों को नवरात्रि और विजयदशमी की शुभकामनाएं देने के बाद बाबा रामदेव ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि खाने पीने के सामान में थूक आदि मिलाकर बेचना सभ्य समाज के लिए कलंक है।
ऐसी घटनाओं पर मुस्लिम धर्मगुरुओं को मौन छोड़कर खुलकर बोलना चाहिए। चूंकि इनसे इस्लाम व कुरआन बदनाम होते हैं। जबकि कोई भी धर्म या धार्मिक ग्रंथ ऐसा करने की इजाजत नहीं देता है।