पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शाहरुख खान व दीपिका पादूकोण की पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर मचे बवाल के बीच योग गुरु बाबा रामदेव का कार्टून वायरल हो रहा है।
जिसमें भगवा लंगोट पहने बाबा रामदेव को पीएम मोदी से लिपटे हुए दिखाया गया है। इस पर बेशर्म रंग की तर्ज पर बेशर्म संग लिखा गया है। अश्लील कार्टून बनाकर वायरल करने का आरोप लगाते हुए बाबा रामदेव के एक शिष्य ने कार्टूनिस्ट और रिपोर्टर के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इन दिनों पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर बवाल मचा हुआ है। दीपिका की बिकनी के भगवा रंग को लेकर हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन करते हुए फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं।
वहीं, इससे पहले कई फिल्मों में कलाकारों के भगवा रंग के कपड़े पहने कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इस बीच एक कार्टून सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भगवा लंगोट पहने बाबा रामदेव को पीएम मोदी से आलिंगन करते दिखाया गया है।
इस पर बाबा रामदेव के एक शिष्य रमन पंवार निवासी कनखल ने इंस्पेक्टर मुकेश चौहान को शिकायत देकर बताया कि हेमंत मालविया नाम के एक पेंटर ने योगगुरु बाबा रामदेव के गंदे पोस्टर बनाकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। सोशल मीडिया अकाउंड पर गंदे और भद्दी टिप्पणी भी लिखी हुई है। आरोप है कि हेमंत मालविया के बनाए गए पोस्टर को रिपोर्टर गजेंद्र रावत निवासी सी-120, नेहरू कालोनी देहरादून ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिससे सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है। इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। धार्मिक भावनाओं को भड़काने का भी कार्य किया है। एससपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।