
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गैंगस्टर एक्ट के तहत लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा 10 हजार का इनामी बदमाश आखिरकार कानून के शिकंजे में आ ही गया। बहादराबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक साल से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त नईम को दबोच लिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा आरोपी पुलिस की कड़ी निगरानी और सटीक रणनीति के आगे ज्यादा देर टिक नहीं सका।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त निर्देशों पर तेज हुई कार्रवाई…..
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद में वांछित व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर दिए गए सख्त निर्देशों के क्रम में बहादराबाद पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इसी क्रम में कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज मुकदमा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी नईम पर एसएसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने दबोचा आरोपी….
थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अथक प्रयासों के बाद आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और 12 दिसंबर 2025 को थाना नागल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दनियालपुर उर्फ नौजली, जिला सहारनपुर (उ.प्र.) से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। गिरफ्तार आरोपी नईम पुत्र अब्दुल रज्जाक को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त…..
नईम पुत्र अब्दुल रज्जाक
निवासी — ग्राम दनियालपुर उर्फ नौजली, थाना नागल, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम…..
अंकुर शर्मा — थानाध्यक्ष बहादराबाद
एसएसआई नितिन बिष्ट
कांस्टेबल, बलवंत
कांस्टेबल, रोहित नौटियाल



