
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए है। इसी कड़ी में बहादराबाद पुलिस ने बीती रात एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ई-रिक्शा से चोरी की चार बैटरियां ले जा रहे एक आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जिले में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के निर्देशन में अपर उपनिरीक्षक तरूण कुमार अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे।
जब पुलिस टीम बहादराबाद नहर पटरी, के पास पहुंची, तो उन्होंने एक युवक को ई-रिक्शा पर बैटरियां ले जाते देखा। शक होने पर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की, जिसमें युवक घबरा गया और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जब गहन तलाशी ली गई, तो ई-रिक्शा से चार बैटरियां बरामद हुईं, जो चोरी की निकलीं।
———————————–
पहले से दर्ज था मुकदमा, धाराओं में की गई बढ़ोतरी….थाना बहादराबाद में पहले से ही चोरी की बैटरियों को लेकर मुकदमा दर्ज था। अब आरोपी की गिरफ्तारी और चोरी का सामान बरामद होने के बाद पुलिस ने इस मुकदमे में धारा धाराओं की बढ़ोतरी की है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
———————————–
गिरफ्तार आरोपी की पहचान….
नदीम पुत्र खुर्शीद निवासी: ग्राम सरवट, थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, हाल पता: चार मीनार के पास, कलियर, जनपद हरिद्वार
———————————–
पुलिस टीम….
1:- अपर उपनिरीक्षक: तरूण कुमार, थाना बहादराबाद
2:- कांस्टेबल: बसंत पांडेय, थाना बहादराबाद
3:- कांस्टेबल: अश्वनी कुमार, थाना बहादराबाद
———————————–
पुलिस का बयान और अपील….
पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से भी अपील की गई है कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में अपराध को खत्म किया जा सके।