गौकशी की सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने घेरा लोडर, तोड़फोड़ के बाद हंगामा……
: कोतवाली में भिड़े बजरंग दल कार्यकर्ता और स्थानीय युवक..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर में गोकशी की सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गाय से लदा एक लोडर घेरकर तोड़फोड़ कर दी। मामला कोतवाली पहुंचने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं और दूसरे समुदाय के युवकों में झड़प हो गई। पुलिस को लाठियां फटकार कर हंगामा शांत कराना पड़ा। पूछताछ में गायों की अदला बदली का मामला निकला है।
सोमवार रात एक लोडर में गाय ले जाने के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ता पवन ने गोकशी की सूचना पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वाल्मीकि बस्ती में लोडर को रोक लिया। आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने लाठी डंडों से लोडर का शीशा तोड़ डाला। मामला कोतवाली पहुंचने पर लोडर मालिक दानिश कुरैशी के साथ दूसरे समुदाय के काफी युवक कोतवाली पहुंच गए और हंगामा हो गया। पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। पूछताछ में पता चला कि ज्वालापुर सुभाष नगर निवासी राकेश थपलियाल ने दूध की डेरी चलाने वाले दिलशाद से दुधारू गायों की अदला-बदली की थी। तब हंगामा शांत हुआ। इस मामले में लोडर मालिक दानिश कुरैशी ने बजरंग दल कार्यकर्ता पवन निवासी जमालपुर आदि के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, पुलिस ने नशे की हालत में पब्लिक को भड़काने के आरोप में भीम आर्मी के कार्यकर्ता को भी हिरासत में लिया है। उसे छुड़ाने के लिए देर रात भीम आर्मी के कई नेता ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे।