
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहुचर्चित बालाजी शोरूम डकैती कांड में फरार चल रहे मास्टरमाइंड सुभाष कराटे पर अब पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह की टीम ने सुभाष के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया शुरू की है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद एक पुलिस टीम ने दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में मुनादी कराई,
जिसमें आमजन को सूचित किया गया कि यदि आरोपी ने जल्द आत्मसमर्पण नहीं किया, तो उसकी संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी। सुभाष के साथ ही उसके माता-पिता आशा और नंद किशोर पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
कोर्ट ने दोनों को नोटिस भेजते हुए 26 जुलाई को न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं। उन्हें बताना होगा कि सुभाष कहां है और अब तक क्यों फरार है। जवाब न मिलने की स्थिति में उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
————————————–
मुठभेड़ में ढेर हो चुका एक बदमाश…..हरिद्वार के सबसे व्यस्त इलाके रानीपुर मोड़ पर एक सितंबर 2024 को बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया था। बदमाश दुस्साहसिक अंदाज में शोरूम कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी समेट कर फरार हो गए थे।
घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि इस वारदात की साजिश सुभाष कराटे ने रची थी। अब तक इस मामले में कई बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें एक बदमाश को बहादराबाद क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने ढेर भी कर दिया था।
लेकिन सुभाष तब से फरार चल रहा है। अब पुलिस कोर्ट के आदेश पर उसकी संपत्तियों की कुर्की की तैयारी में है। साथ ही उसे भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि समय रहते सरेंडर न करने की स्थिति में तीनों के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने सहित अन्य कठोर कदम उठाए जाएंगे।