हरिद्वार

कांवड़ मेले में “मांस-मदिरा पर रोक, बोर्ड पर लिखना होगा नाम, अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई..

एसएसपी के निर्देश पर ज्वालापुर व रानीपुर क्षेत्र में पुलिस ने होटल-ढाबा संचालकों और व्यापारियों संग की बैठक..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर हरिद्वार पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। शुक्रवार को ज्वालापुर और रानीपुर क्षेत्रों में आयोजित बैठकों में पुलिस अधिकारियों ने साफ निर्देश दिए कि सड़क पर अतिक्रमण नहीं होगा, मांस-मदिरा की बिक्री व सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, और बिना वैध आईडी और सत्यापित मोबाइल नंबर के किसी को भी होटल में ठहराना सख्त मना होगा। इसके साथ ही हर दुकान पर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।ज्वालापुर कोतवाली में हुई बैठक में क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई नितिन चौहान के साथ व्यापारी, होटल व ढाबा संचालक, सीएलजी सदस्य और एसपीओ शामिल रहे। मेला अवधि में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सामूहिक सहयोग और अनुशासन पर जोर दिया गया।इधर, रानीपुर क्षेत्र में शिवालिक नगर स्थित होटल विस्टारा ग्रांट में एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी की अगुवाई में गोष्ठी हुई। बैठक में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, एसएसआई मनोहर रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लांट विकास रावत, स्थानीय व्यापारी, ढाबा संचालक, सीएलजी व एसपीओ सदस्य मौजूद रहे।
—————————————
बैठकों में दिए गए मुख्य निर्देश….सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया जाएगा।
सभी दुकानों पर खाने-पीने की रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगाई जाए। किसी भी होटल या ढाबे में मांस और शराब की बिक्री व सेवन पूरी तरह वर्जित रहेगा। होटल/ढाबों पर प्रोपराइटर के नाम सहित स्पष्ट बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। बिना आईडी और मोबाइल नंबर के किसी को ठहराना मना है, मोबाइल नंबर की पुष्टि की जाए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। एसपीओ से अपेक्षा की गई कि पहले की तरह इस बार भी पुलिस का सहयोग मिलेगा। शासन और प्रशासन के सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन अनिवार्य रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!