
: अप्रैल माह में कोविड के चलते लगाई गई थी रोक
: जनपद हरिद्वार में कई थानों में हिलेंगी कुर्सियां
पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: पुलिसकर्मियों के गैर जनपद तबादलों पर लगी रोक सोमवार को हटा ली गई है। चार महीने पहले तबादलों की जद में आ चुके सिपाही, दारोगा व इंस्पेक्टरों को अब अपने-अपने जिले छोड़कर नए जिलों में रवानगी करानी होगी।
बीते अप्रैल माह में पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए थे। लेकिन 19 अप्रैल को कोविड-19 का हवाला देते हुए तबादलों पर रोक लगा दी गई थी। महकमे में ऐसी चर्चाएं थी कि कुछ दारोगा व इंस्पेक्टरों ने अपने सबंधों और प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए रोक लगवाई है। इतना ही नहीं, तत्कालीन सीएम ने ट्वीट तक किया था। लेकिन, सोमवार को गृह सचिव रंजीत सिन्हा ने रोक हटाने के बाबत आदेश जारी कर दिए है। हरिद्वार जनपद में कई थाना कोतवाली से एसओ इंस्पेक्टरों की विदाई होगी।