हरिद्वार

फाइनल मैच जीतकर ट्राफी लेकर रुड़की पहुँची बार एसोसिएशन रुड़की की टीम, स्वागत…

पंच👊नामा
रूडकी: राज्य स्तरीय 19 वे किक्रेट टूर्नामेन्ट में रुड़की बार एसोसिएशन की टीम ने फाइनल में नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की टीम को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया है। रुड़की पहुँचने पर टीम का रूडकी एडवोकेटस एसोसिएशन ने स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक़ रूडकी एडवोकेटस एसोसिएशन ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर विजयी टीम का स्वागत किया और सभी खिलाडियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर रूडकी एडवोकेटस एसोसिएशन में अध्यक्ष विपुल वालिया ने किक्रेट टीम के कैप्टन प्रदीप वर्मा और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुये कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है कि हम आज अपनी किक्रेट टीम का स्वागत कर रहे हैं। खिलाडियों ने जिस लगन व मेहनत के साथ जीत हासिल की है मैं उसके लिये सभी को बधाई देता हूं और भविष्य में भी हमारा पूरा सहयोग किक्रेट टीम को रहेगा। एसोसिएशन के सचिव चौधरी अनित कुमार ने खिलाड़ियों का फूल, मालाओं से स्वागत किया और कहा कि सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं जिन्होने ये जीत हासिल की और रूडकी का नाम रोशन किया। गौरतलब है कि 19 वे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट उत्तराखण्ड में 36 टीमों ने भाग लिया था। कार्यक्रम को वाईस चैयरमैन (उत्तराखण्ड बार काउसिंल) राव मुनफैत, पूर्व चैयरमैन उत्तराखण्ड बार काउसिल सुखपाल सिंह, अतुल शर्मा, राव राशिद, संजय शर्मा, चौधरी रविन्द्र आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर खिलाडियों बधाई दी। इस मौके पर सुधीर तौमर उपाध्यक्ष ममता अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) विजय कुमार (सह सचिव), अन्नू देवी (ऑडिटर), महेन्द्र सिंह सैनी (पुस्तकालय) सुधीर शर्मा, राव नवेद आलम, संजय उपाध्याय, नईम अहमद सिददीकी, रमेश सनावरे, ठाकुर नरेन्द्र, अनुज कपिल, मनोज शर्मा, अजय रोहेला, अमित कुमार, अजय सिंह, प्रवीण तोमर, सन्दीप यादव, अब्बलीन उर्फ गुडडू, सुशीला गुप्ता, खुशी, जया भटटाचार्य, सीमा, सुनील सैनी, अमित शर्मा (टीम प्रबन्धक), विजयी टीम में प्रदीप वर्मा, अनुज पुण्डीर, अमन वर्मा, शिवम गुप्ता, पियुश मलिक, कपिल, दीपक, उत्तम, अभिषेक वर्मा, नवीन लोहान, सुदीप, शाहनवाज, नवाजिश, आसिफ, वाजिद, आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अनित चौधरी व अध्यक्षता अध्यक्ष विपुल वालिया ने की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!