
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरकी पैड़ी क्षेत्र से लापता हुई बरेली की एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची को हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में खोज निकाला। बच्ची के मिलते ही जहां परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीं हरिद्वार पुलिस के जज्बे और संवेदनशीलता की हर ओर तारीफ हो रही है।
घटना सोमवार देर शाम की है, जब बरेली (उत्तर प्रदेश) के पंडरी हलवा, भवजीपुरा निवासी कल्लू पुत्र सेवाराम अपने परिवार संग हरिद्वार दर्शन के लिए आए थे।
उनका परिवार हाथी पुल के नीचे रैन बसेरे में रुका हुआ था, तभी अचानक उनकी पांच वर्षीय बेटी कुमारी सुधा वहां से लापता हो गई।
घबराए परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में एक सक्रिय पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने बिना देरी किए हरिद्वार शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे करीब 250 से 300 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली।लगातार प्रयासों और तकनीकी निगरानी के बाद बच्ची को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया।
बच्ची के सकुशल मिलने की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, वे भावुक हो उठे और उन्होंने पुलिस का बार-बार धन्यवाद किया।
सघन खोज अभियान में शामिल पुलिस टीम….
रितेश शाह – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर
वीरेन्द्र चन्द रमोल – निरीक्षक
चरण सिंह – उपनिरीक्षक
कमल मेहरा (का.0831 नापु)
निर्मल रांगण (का.158 नापु)