अपराधहरिद्वार

गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या, “दूसरी” को लेकर हुआ विवाद…

हत्या के बाद बचने के लिए बनाई कहानी, गले के निशान ने खोल दी पोल..

पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: दूसरी महिला से सम्बंध का विरोध करने पर एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी का गला दबाकर हत्या कर डाली। इसके बाद युवक ने खुद को बचाने के लिए कहानी बनाई कि पत्नी बेड से नीचे गिर गई और इसी कारण उसकी तबियत बिगड़ी है। अस्पताल में डॉक्टरों के मृत घोषित करने पर जब मायके वाले पहुंचे तो गले पर बने निशान ने पति की करतूत उजागर कर दी। तब पता चला कि अवैध सम्बन्ध में अंधे हुए युवक ने अपनी पत्नी और गर्भस्थ शिशु दोनों के खून से अपने हाथ रंग डाले।

फाइल फोटो

पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रायघटी गांव निवासी रविंद्र की शादी ढाई वर्ष पूर्व वर्ष 2020 में खानपुर थाना क्षेत्र के कलसिया गांव निवासी काजल के साथ हुई थी। शादी के बाद काजल ने एक बेटे को जन्म दिया।

फाइल फोटो

लेकिन रविंद्र का एक अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पता चलने पर काजल ने विरोध किया। जिसके चलते पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।

फाइल फोटो

शुक्रवार रात विवाद बढ़ने पर रविंद्र ने काजल का गला घोट कर हत्या कर दी। परिजनों को बताया कि काजल की बेड से गिरकर तबीयत बिगड़ गई है। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मायके वाले भी आनन फानन में मौके पर पहुंचे और मृतका के गले पर गहरा निशान देखने पर सूचना पुलिस को दी। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतका के गले पर गहरे निशान मिले हैं। जिससे प्रथम दृष्टया लगता है कि गला घोट कर उसकी हत्या की गई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!