एसएसआई का चार्ज लेने से पहले “दारोगा सस्पेंड, सिपाहियों की “रंजिश बनी कारण…..
: डीजीपी से चोरियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई…
पंच 👊 नामा
सुल्तान:- हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली में एसएसआई का चार्ज संभालने से पहले ही उपनिरीक्षक नितेश शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके लंढौरा चौकी इंचार्ज रहते हुए चोरी की घटनाओं के बाद सिपाहियों के बीच रंजिश इस कार्रवाई का कारण बनी है। हालांकि, प्रकरण में दारोगा की भूमिका पर कहीं कोई सवाल नहीं है, बावजूद इसके चोरी की घटना के बाद एक पीड़ित की मौत हो जाने पर संवेदनशीलता को देखते हुए दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।
लंढौरा चौकी क्षेत्र के गाधारोना गांव में कुछ दिन पहले चोरी की तीन घटनाएं सामने आई थी। दो मामलों में पुलिस ने 22 सितंबर को मुकदमा भी दर्ज किया। उप निरीक्षक नितेश शर्मा उस समय लंढौरा चौकी के इंचार्ज थे। ऐसा बताया गया है कि एक पीड़ित के दो भतीजे उत्तराखंड पुलिस में सिपाही हैं। कुछ दिन पहले ही देहरादून से एक सिपाही का तबादला उत्तरकाशी और दूसरे को चमोली ट्रांसफर किया गया है। इस मामले में एक सिपाही ने कुछ दिन पहले रात में लंढोरा पुलिस चौकी के सिपाही से फोन पर बात की और आरोपियों को पकड़ने के लिए कहा। ऐसा बताया गया है कि दोनों सिपाहियों के बीच कहासुनी और गाली गलौज हो गई। यहीं से उनके बीच रंजिश पनपने लगी। इस बीच चमोली और उत्तरकाशी तैनात सिपाहियों के चाचा की मौत हो गई। दूसरी तरफ चौकी इंचार्ज नितेश शर्मा को ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई बनाकर भेज दिया गया। नितेश शर्मा अभी चार्ज भी नहीं ले पाए थे कि यह मामला तूल पकड़ गया। जिसके बाद लंढौरा चौकी के एक सिपाही और एक मुंशी की शिकायत आला अधिकारियों से की गई। वहीं, ग्रामीणों ने इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात कर आरोप लगाया कि चोरी का खुलासा ना होने के सदमे में पीड़ित की मौत हुई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने एसएसपी हरिद्वार को लंढोरा चौकी के तत्कालीन प्रभारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने नितेश शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। पूरे मामले में सिपाहियों की रंजिश को लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। मुकदमा दर्ज होने और कुछ दिन बाद ही तबादला हो जाने पर भी दारोगा पर गाज क्यों गिरी, इसको लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
…………………….
इसलिए चार्ज नहीं ले पाए नितेश शर्मा
हरिद्वार: चौकी इंचार्ज से एसएसआई बनने के दिन ही नितेश शर्मा के घर में बेटा पैदा हुआ है। इस कारण वह छुट्टी पर है और अभी तक चार्ज नहीं ले पाए थे।