: तनाव भूलकर कैदियों ने बैंड बाजे की धुन पर जमकर लगाए ठुमके…
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: जिला कारागार रोशनाबाद में सोमवार को राम बारात की धूम रही। राम और लक्ष्मण ने शानदार घोड़ा-बग्गी पर सवार होकर बारात के साथ जनकपुर के लिए प्रस्थान किया। बाराती बनकर कैदियों ने बैंड बाजे की धुनपर जमकर ठुमके लगे। खास बात यह रही कि वर और वधु पक्ष की भूमिका जेल स्टाफ और बंदियों ने मिलकर निभाई। राम बारात का जोरदार स्वागत हुआ और राजा जनक ने बारातियों को शाही भोज भी कराया।
उत्तराखंड की सबसे बड़ी जेल हरिद्वार कारागार में इन दिनों कई नए और रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं। कभी नकारात्मक खबरों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली इस जेल में वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य की पहल पर पहले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और नवरात्र के साथ ही रामलीला मंचन किया जा रहा है। जिससे जेल में बाहरी दुनिया जैसा ही उत्सव सा वातावरण है। रामलीला के दूसरे दिन जेल के भीतर बैंड बाजों के साथ राम बारात निकाली गई। बारात के जनकपुर पहुंचने पर राजा जनक ने बारात का भव्य स्वागत किया। बैंड बाजे पर युवा बंदियों ने जमकर डांस किया। पूरे उल्लास के साथ बारात जनकपुर पहुंची।
बारात में जेल के अधिकारियों व बंदियों ने वर व वधु पक्ष के पात्र अदा किए। ताड़का वध, धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, रामवनवास, केवट संवाद, चित्रकूट में रामभरत मिलाप, सीता हरण, जटायु-रावण युद्ध व जटायु वध की लीला का मंचन भी हुआ। इस दौरान जेलर विकास चंद्र, जेलर रामनारायण, चीफ फार्मासिस्ट राकेश गैरोला व प्रधान बंदीरक्षक भूप सिंह आदि मौजूद रहे।