अपराधहरिद्वार

बेलड़ा बवाल: एसएसपी बोले साक्ष्य के आधार पर होगी गिरफ्तारी, घर लौट आएं लोग, शुरू करें काम धंधे..

तीसरे दिन सामान्य हुआ माहौल, पुलिस ने डीएम को भेजी धारा 144 हटाने की रिपोर्ट, मंगलौर कोतवाली में कार्यवाहक की तैनाती..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रुड़की के बेलड़ा गांव में बवाल के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब हालात सामान्य हो गए हैं। जिसको देखते हुए पुलिस ने जिलाधिकारी को गांव से धारा 144 हटाने की रिपोर्ट भी भेजी है।

फाइल फोटो: पुलिस कप्तान अजय सिंह

वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस कार्रवाई के डर से अपने-अपने घरों से फरार चल रहे  ग्रामीण को यह विश्वास दिलाया है कि इस मामले में पुलिस साक्ष्य के आधार पर ही कार्रवाई करेगी। जो दोषी पाया जाएगा, उसी की गिरफ्तारी होगी। इसलिए जो लोग अपने घरों से फरार हैं, रिश्तेदारों के घर या इधर-उधर छिपे हुए हैं वह बेफिक्र होकर गांव लौट आएं। अपनी दुकान खोलें और काम धंधे शुरू करें। एसएसपी ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी बेगुनाह पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
——————————–
“घायल पुलिसकर्मियों का चल रहा उपचार……..

फाइल फोटो

हरिद्वार: गांव में 3 दिन पहले एक युवक की मौत के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। इस बवाल के दौरान पथराव में घायल हुए पुलिसकर्मियों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

फाइल फोटो

मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मेनवाल के हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर आया है। इसलिए हाथ पर प्लास्टर चढ़ाना पड़ा है।

फाइल फोटो

जबकि इंस्पेक्टर भगवानपुर राजीव रौथाण के सिर में गंभीर चोट आई है। दोनों इंस्पेक्टर डॉक्टरों की निगरानी में है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

फाइल फोटो

इसी तरह सिविल लाइंस कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान के सिर में और ज्वालापुर कोतवाली के सिपाही हसलवीर के हाथ में खुली चोट आने पर टांके लगाने पड़े हैं।

फाइल फोटो

एसएसपी अजय सिंह शांति व्यवस्था के साथ ही पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और उपचार पर भी नजर बनाए हुए हैं।
———————————
“मंगलौर कोतवाली में कार्यवाहक की तैनाती…….
बवाल में घायल हुए मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मेनवाल को स्वस्थ होने में कुछ समय लग सकता है। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए एसएसपी अजय सिंह ने इंस्पेक्टर महेश जोशी को मंगलौर कोतवाली में बतौर कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक तैनात किया है। इंस्पेक्टर महेश जोशी सिविल लाइंस कोतवाली में तैनात हैं, लेकिन फिलहाल प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका तोमर को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसलिए इंस्पेक्टर महेश जोशी को मंगलौर कोतवाली की कमान सौंपी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!