पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से अपराध पर लगेगी लगाम: नीरज
सिविल लाइन कोतवाल देवेंद्र चौहान से मिला प्रतिनिधि मंडल..

पंच👊नामा-रुड़की: जनसेवा को समर्पित राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध मुक्त भारत निर्माण ट्रस्ट लगातार जनहित के मुद्दों पर अपनी आवाज को बुलंद कर रहा है। अधिकारियों से वार्तालाप कर आमजन को बेहतर सुविधा मुहैया कराने की पुरजोर वकालत भी कर रहा है। इसी कड़ी में ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव नीरज अग्रवाल क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर जनता के लिए और बेहतर सुविधा देने की मांग कर रहे है।
नीरज अग्रवाल के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुँचा, और प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र चौहान से मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न सामाजिक मुद्दों व अपराध मुक्त पर चर्चाए की गई। नीरज अग्रवाल ने बताया पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल ही अपराध पर नियंत्रण करने का बेहतर माध्यम है। उन्होंने बताया संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल कोतवाल देवेंद्र चौहान से मिला इस दौरान उन्हें बेहतर कार्य करने पर बुके देकर सम्मानित किया गया। वही कोतवाल देवेंद्र चौहान ने भी संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यो को सराहा और भरपूर समर्थन का आश्वासन दिया। इस मौके पर अनमोल अग्रवाल, राजेश गुप्ता, विवेक गुप्ता, ऋषभ अग्रवाल, अंकुर मित्तल, निखिल गर्ग, तरुण अग्रवाल, अंकुर मेहता, हिमांशु धीमान, अश्विनी अग्रवाल, दीपक वर्मा, संचित, अंकित, अनुपम कौशिक, सोनू चौहान, मेनपाल शर्मा, तनवीर अहमद, अब्दुल रहमान, सोहेल, रिहान, ताजीम, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।