अपराधहरिद्वार

दरगाह के इर्द-गिर्द खूब फल-फूल रहा सट्टेबाजी का धंधा..

सटोरियों को न दरगाह का अदब, न जिम्मेदारों की परवाह और न पुलिस का डर..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: असामजिक तत्वों के लिए सुरक्षित शरण स्थली बनी आस्था की नगरी पिरान कलियर में खूब धड़ल्ले से अवैध कामों को अंजाम दिया जा रहा है। अनैतिक कार्यो का विरोध करने वाले भी ख़ामोश है, यही वजह है कि जगह-जगह असामाजिक तत्व कुकुरमुत्तों की तरह उगते जा रहे है। क्षेत्र में सट्टे का कारोबार चरम पर है। कई जगहों पर खुलेआम सट्टे का धंधा हो रहा है, इन अपराधिक परवर्ती के लोगों को न तो जिम्मेदारों का खौफ है और न ही पुलिस प्रशासन का, जिसका नतीजा ये है कि दरगाह के मैन गेट के सामने टीनशेड में सट्टे का धंधा खुलेआम होने लगा। कई बार स्थानीय पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई भी की जो नाकाफ़ी साबित हुई, वर्तमान में टीनशेड के अंदर सट्टे का धंधा या यूं कहें सट्टे की दुकान चलाई जा रही है।
पिरान कलियर जिसे पिरो की नगरी कहा जाता है, दूर दराज से अकीदतमंद बड़े अदब-ओ-एहतेराम के साथ यहां हाजिर होते है और साबिर पाक की दरगाह में हाजिरी पेश कर फैजियाब होते है। चंद सालों से इस पिरो की नगरी को कुछ असामाजिक तत्व ग्रहण लगा रहे है। अवैध कार्यो को अंजाम देना और सुरक्षित शरण मिलना इन असामाजिक तत्वों के लिए वरदान साबित हो रहा है। क्षेत्र में कई जगहों पर सट्टे का धन्धा धड़ल्ले खूब फलफूल रहा है। विडंबना ये है कि दरगाह साबिर पाक के मैन गेट के सामने टीनशेड में उत्तरप्रदेश का निवासी खुलेआम सट्टे का कारोबार चला रहा है। इस सट्टेबाज को न तो दरगाह की गरिमा का ख्याल है न ही जिम्मेदारों का खौफ, और न ही पुलिस प्रशासन का डर, जिसके चलते धंधेबाज डंके की चोट पर इस करतूत को अंजाम दे रहा है, सूत्र बताते है कि धंधेबाज चंद कथित मीडियाकर्मियों का भी सहारा लेता है और अपनी कारगुजारी आम न करने पर नजराना भी पेश करता है। जिसके चलते ये सट्टेबाज सभी को मैनेज करने और बेखौफ होने का दावा भी करता है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया मामला संज्ञान में आया है मौके पर पुलिसकर्मियों को भेजकर दिखवाया जाएगा, यदि ऐसा हो रहा है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————————-
सालभर पूर्व हुई थी ऑडियो वायरल….
सट्टे के धंधेबाज का एक ऑडियो करीब सालभर पूर्व वायरल हुआ था, जिसमे धंधेबाज नीचे स्तर से लेकर बड़े पैमाने तक खर्च और जेब गर्म करने की बात कहता सुनाई दे रहा था, तब स्थानीय पुलिस ने धंधेबाज की क्लॉस लगाई थी।अगली क़िस्त में: धंधेबाजों की लाइव कारगुजारी….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!