अपराधहरिद्वार

भाभी ने हैदराबाद से प्रेमी को सुपारी देकर कराई थी नीटू की हत्या, कांवड़ मेले के बीच पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा..

साजिशकर्ता भाभी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में बड़ी सफलता..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले की व्यस्तता के बीच पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की भाभी, उसके प्रेमी और एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि हैदराबाद से नीटू की भाभी ने जमीन हड़पने और प्रेम संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेमी को पांच लाख रुपये में सुपारी देकर हत्या कराई थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार, मोबाइल व वाहन बरामद कर लिए हैं। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी को शाबाशी दी है।
—————————————
सड़क किनारे मिला था शव, भाई ने जताई हत्या की आशंका….18 जुलाई को सिडकुल क्षेत्र के डालूवाला मजबता में सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पहचान नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी खालाटीरा के रूप में हुई। दो दिन बाद नीटू के भाई राकेश ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना सिडकुल में तहरीर दी, जिसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना की जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी को सौंपी गई।
—————————————
कांवड़ ड्यूटी के बीच भी पुलिस जुटी रही जांच में…..कांवड़ मेले के दौरान भारी पुलिस ड्यूटी के बावजूद एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूरी गंभीरता से जांच जारी रखी। सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से 21 जुलाई को दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को हजारा ग्रांट क्षेत्र में पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने हत्या में संलिप्तता स्वीकार की।
—————————————
प्रेम प्रसंग और जमीन का लालच बना हत्या की वजह….गिरफ्तार छोटा पुत्र शाहिद ने बताया कि उसकी नीटू की भाभी सोनिया से करीब दो साल पहले जान-पहचान हुई थी। महिला का पति अपनी जमीन बेचकर उसे साथ लेकर हैदराबाद चला गया था। इस दौरान महिला की नजर देवर नीटू की जमीन पर थी। उसने छोटा से कहा कि अगर वह नीटू को मार देगा तो वह गांव आकर उसके साथ रह सकेगी। पांच लाख रुपये की सुपारी तय हुई, जिसे छोटा ने अपने साथी अकबर पुत्र निन्ना के साथ मिलकर अंजाम देने की योजना बनाई।
—————————————
ठेकेदार के पैसे दिलाने के बहाने बुलाया, गंडासे से वार कर की हत्या…..17 जुलाई की रात महिला ने फोन कर हत्या के लिए दबाव बनाया। छोटा ने जावेद नाम के व्यक्ति से फोन लेकर नीटू को ठेकेदार से पैसे दिलाने के बहाने बुलाया। रात में नीटू अपनी मोपेड से पहुंचा, जहां से छोटा, नीटू और अकबर साथ निकले। सुनसान जगह पहुंचने पर अकबर ने गंडासे से नीटू के सिर पर दो वार किए। जब नीटू गिर पड़ा तो छोटा ने हथियार लेकर सिर पर चार-पांच बार वार कर उसकी हत्या कर दी।
—————————————
गिरफ्तारी और बरामदगी….
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त
स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
मोपेड (विक्की)
चापड़ (गंडासा)
मृतक का मोबाइल व सिम बरामद कर लिया है।
—————————————
गिरफ्तार आरोपी…
1:- छोटा पुत्र शाहिद (25 वर्ष), फास्ट फूड व कॉस्मेटिक दुकानदार, हजारा ग्रांट
2:- अकबर पुत्र निन्ना (40 वर्ष), फेरीवाला, हजारा ग्रांट
3:- सोनिया (32 वर्ष), मूल निवासी खालाटीरा, वर्तमान में हैदराबाद निवासी
————————————
पुलिस टीम…..
प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी
उप निरीक्षक महिपाल सैनी
हेड कांस्टेबल मुजफ्फर बेग
कांस्टेबल मनीष
—————————————
एसएसपी ने की सराहना…..
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मेले की व्यस्तता के बीच भी गंभीर मामलों में पुलिस की सक्रियता और कार्रवाई सराहनीय है। सिडकुल पुलिस ने बारीकी से जांच कर हत्या की गुत्थी सुलझाई और साजिश का पूरा पर्दाफाश किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!